Tuesday, 9 November 2021

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने डी एल एस ए को सौंपी 03 व्हीलचेयर और 04 वॉकर्स

By 121 News

Chandigarh Nov.09, 2021:- डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी द्वारा मनाए जा रहे "भारत का अमृत महोत्सव" के तहत मंगलवार को विकास नगर, मौली जागरा में आयोजित लीगल एड कैम्प फ़ॉर वीमेन, कार्यक्रम के तहत ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से 03 व्हीलचेयर और 04 वॉकर्स भेंट स्वरूप डोनेट किये गए। इस अवसर पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की जज स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी के चेयरमैन जस्टिस रितू बाहरी, गुरबीर सिंह डिस्ट्रिक्ट एन्ड सेशन जज कम चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी चंडीगढ़ अशोक कुमार मान सी जे एम कम सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, चंडीगढ़ और पुनीश जिंदिआ डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कम मेंबर स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी  भी उपस्थित थे।

कैंप में 3000 से अधिक लोगों ने भाग लिया कैंप में आधार कार्ड विभाग, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, एजुकेशन डिपार्टमेंट, लेबर डिपार्टमेंट, हेल्थ डिपार्टमेंट, इलेक्शन डिपार्टमेंट, चाइल्ड हेल्पलाइन, सी सी पी सी आर, साइबर क्राइम यूनिट, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एंड ट्रैफिक यूनिट ऑफ़ चंडीगढ़ पुलिस,फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, चंडीगढ़ स्टेट एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट, ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड, फोड़ एंड सप्लाई डिपार्टमेंट सहित सेक्टर 16 हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने हिस्सा लिया

इस दौरान स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी द्वारा महिलाओं को मिलने वाली कानूनी सहायता से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया। इसके अलावा इस मौके महिलाओं की सहायतार्थ कई काउंटर भी लगाए गए थे।

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह विल्ला ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से चलती रहे ज़िंदगी अभियान के तहत यह सब भेंट किया गया है। उन्होंने व्हीलचेयर भेंट करते हुए आग्रह किया कि यह व्हीलचेयर अस्पताल में आने वाले हर मरीजों को उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बताया कि उनकी सोसायटी के सदस्य निस्वार्थ भाव से जनसेवा के कार्यों में जुटे हैं। सोसाइटी की ओर से अब तक समाजसेवा के अनेक कार्य किये जा चुके हैं और यह आगे भी भविष्य में जारी रहेंगे।

No comments:

Post a Comment