इस बार हम कुछ अलग वैरायटी लेकर आये हैं। चांदी के आभूषणों में एंटीक और ऑक्सीडाइज्ड कैटेगरी में चोकर सेट, लॉन्ग सेट, और बालों के लिए परांदा आदि में नयी वैरायटी मौजूद है।इसके अलावा, दिवाली के लिए देवी-देवताओं की छोटी-बड़ी मूर्तियां, डिनर सेट, फोटो फ्रेम, क्लच, मोबाइल कवर और फ्लॉवर पॉट जैसे गिफ्ट आयटम हैं। यह कहना है शक्ति ज्वैलर्स के संचालक सुभाष चोपड़ा का, जिनका सेक्टर 23सी, चंडीगढ़ में चांदी का होलसेल और रिटेल सेल का आउटलेट है। ।
सुभाष चोपड़ा ने कहा कि विवाह का सीजन शुरू हो रहा है, इसलिए चादी का निमंत्रण पत्र या मैरिज कार्ड लोगों की पसंद या बजट के हिसाब से ऑर्डर पर तैयार किया जाता है। चांदी की शुद्धता को लेकर लोगों के मन में शंका रहती है, जो उचित भी है। हमारे सभी आयटम 92.5 और 999 प्योरिटी वाले हैं, जिन पर शुद्धता की मोहर लगी रहती है।
सिल्वर के नये ट्रेंड के बारे में, चोपड़ा ने कहा कि चांदी का परांदा खास तौर पर नववधु के लिए खरीदा जाता था। हालांकि, अब इसे त्यौहारों पर पहनने का चलन आम हो गया है। इससे महिलाओं को एक अलग लुक मिल जाता है। गिफ्ट में देने के लिए चांदी के पॉउच, पर्स और ऑक्सीडाइज्ड पर्स खूब चलन में हैं। ऐसे ही चांदी की चप्पल का भी ट्रेंड चल पड़ा है। इनमें पंजाबी जूती के विकल्प रहते हैं। खास अवसरों पर इन्हें पहन कर पैरों की शोभा बढ़ायी जा सकती है।
चांदी की चीजों को यदि इस्तेमाल करते रहें, तो वे चमकती रहती हैं। लेकिन शुद्ध चांदी को अगर खुला छोड़ दिया जाये तो वो काली पड़ने लगती है। इसलिए प्योर चांदी को एयर-टाइट पैकिंग में रखना चाहिए।
No comments:
Post a Comment