By 121 News
Chandigarh Oct. 29, 2021:- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा -जजपा सरकार में बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। यह सरकार घोटालों की सरकार है। तीन दर्जन पेपर लीक होने के बाद अब इस सरकार में फर्जी नियुक्ति पत्र व इंटरव्यू लेटर जारी करने का मामला सामने आया है। फर्जी नियुक्ति पत्र व इंटरव्यू लेटर जारी करने वाले इस रैकेट ने बेरोजगार युवाओं को फंसाकर नौकरी के नाम पर उनसे लाखों रूपये वसूले हैं। इस सरकार में निरंतर फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। बिना किसी सरकारी संरक्षण के यह मुमकिन नहीं है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए।
कुमारी सैलजा ने कहा कि लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और रद्द हो रहे हैं। पात्र युवाओं की उम्र निकलती जा रही है। इस सरकार ने प्रदेश के युवाओं को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। युवाओं को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और गठबंधन सरकार झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। आज हरियाणा के युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा और जजपा सरकार ने केवल वोट लेने के लिए हरियाणा प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का झूठा वायदा किया। युवाओं का वोट लेने के बाद सत्ता हासिल करते ही युवाओं को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भर्तियों में एक के बाद एक सामने आ रहे घोटालों, पेपर लीक के मामलों के बाद अब इस प्रकरण से सरकार के खिलाफ युवाओं में भारी रोष है और युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। बिना किसी बड़े संरक्षण के इस तरह फर्जी नियुक्ति पत्र व इंटरव्यू लेटर जारी होना असंभव है। इस रैकेट ने बेरोजगार युवाओं को फंसाकर नौकरी के नाम पर लाखों रूपये वसूले हैं। यह मामला बेहद गंभीर है और जनता के सामने सच्चाई आना बेहद जरूरी है। इसके लिए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए।
No comments:
Post a Comment