Saturday, 9 October 2021

शुद्धि आयुर्वेद ने लांच किये मिलेट्स आधारित नये उत्पाद

By 121 News
Chandigarh Oct.09, 2021:- शुद्धि आयुर्वेद ने मिलेट्स आधारित कई नये उत्पाद लांच किये हैं। शुद्धि के संस्थापक गुरु मनीष का मत है कि गेहूं व चावल की जगह कंगनी, हरी कंगनी, सांवा, कोडो और कुट्टी जैसे मिलेट्स को आहार में शामिल करके न सिर्फ सेहतमंद रहा जा सकता है, बल्कि अनेकानेक रोगों से भी बचा जा सकता है। ये हमारे मूल अनाज हैं, जबकि न्यूट्रल मिलेट्स में बाजरा, रागी, चना, ज्वार और मक्का शामिल हैं। मिलेट्स ऐसे अनाज हैं, जो शरीर को स्वस्थ व निरोगी रखने में सक्षम हैं, क्योंकि ये नियामिन, फ्लेमिन, कैल्सियम, फास्फोरस, आयरन, प्रोटीन, खनिज आदि से भरपूर हैं।

शुद्धि आयुर्वेद द्वारा चंडीगढ़ के निकट डेराबस्सी, जीरकपुर, चंडीगढ़, पटियाला और दिल्ली में हिम्स (हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंसेस) नेचर केयर सेंटर स्थापित किये गये हैं। हिम्स क्लीनिक में औषधियां नहीं दी जातीं, बल्कि जीवनशैली में बदलाव लाकर श्वसन, मधुमेह, बीपी, लीवर व गुर्दे की समस्याओं और जोड़ों के दर्द जैसे कई रोगों का इलाज किया जाता है। 

No comments:

Post a Comment