By 121 News
Chandigarh October 11, 2021:- स्कोडा आटो इंडिया ने उभरते भारतीय डिजाईनरों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद 'कैमेफ्लाज विद् स्कोडा' डिजाईन कानटेस्ट के विजेता की घोषणा की है। महाराष्ट्र स्थित बदलापुर के श्रेयस करमबेलकर को सम्मानित ज्यूरी द्वारा विजेता घोषित किया गया है। श्रेयस स्कोडा मुख्यालय में डिजाईन के प्रमुख ओलिवर स्टेफनी से मिलने के लिये प्राग की यात्रा करेंगें। इसके अलावा विजेता डिजाइन को इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत आगामी स्कोडा स्लाविया मिड साईज प्रीमियम सेडान के प्रोटोटाइप पर लागू किया जायेगा।
तमिलनाडु स्थित तिरुनेलवेजी के बेन स्टीवर्ड को उपविजेता घोषित किया गया हैं जिन्हें एक डिजाईनर टैबलेट से सम्मानित किया गया। कंपनी ने अन्य तीन फाईनलिस्टों को भी सम्मानित किया है।
कानटेस्ट को स्कोड आटो फोक्सवैगन इंडिया प्राईवेट लिमेटिड के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपाराय, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हालिस, स्कोडा में डिजाईन के प्रमुख ओलिवर स्टेफनी ने जज किया। प्रत्येक डिजाईन को उसकी इनोवेशन, एस्थेटिक, एग्रोनॉमिक्स, इम्पैक्ट, यूटिलिटी और इमोशनल कोशंट के आधार पर आंका गया था। कॉन्टेस्ट 18 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के लिये थी जिसमें डिजाईन स्टुडियो, कंपनियों, यूनिवर्सिटियों, डिजाइनर छात्र और प्रोफेशनल्स भाग ले सकते थे।
No comments:
Post a Comment