Friday, 22 October 2021

ग्रामीण रोजगार व्यापार की ओर से 'हर गांव में रोजगार' को लेकर निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By 121 News
Chandigarh Oct.22,2021:- कोविड-19 दौर के दौरान समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है। कोविड को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए कारोबार के कारण देश में रोजगार के क्षेत्र में बेहद गिरावट दर्ज की गई है। कोविड के प्रभाव के कम होने के साथ साथ अब कारोबार में भी कुछ राहत देखने को मिल रही है। इसी दौरान कोविड के कारण पैदा हुई बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए कई संस्थाए आगे आ रही है।  इसी के अंतर्गत ग्रामीण रोजगार व्यापार संस्था ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्य में बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे ऊर्जावान युवाओं, पुरुष और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रयासरत है। इसी प्रयास के अंतर्गत आज यहां चंडीगढ़ के होटल राजश्री में संस्था की ओर से बेरोजगार लोगो को अपना रोजगार शुरू करने के लिए एक दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में संस्था की ओर से चुने गए लगभग डेढ़ सौ उमीदवार शामिल हुए थे। इस प्रशिक्षण सत्र में ग्रामीण रोजगार व्यापार संस्थान के सीनियर आरएसएम विनय सैनी, आरएसएम विकास सिकरी और रोहित कुकरेती ने शिविर में उपस्थित उम्मीवारों को उनके प्रॉजेक्ट के बारे में पूर्ण ज्ञान देने के साथ साथ उनकी ओर से जारी रोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गईं। इस मौके पर प्रशिक्षण स्तर में संस्था के सीनियर आरएसएम विनय सैनी ने बताया कि ग्रामीण रोजगार व्यापार संस्था गांवों से शहरी क्षेत्र में लोगों की लामबंदी को रोकना चाहती है। उन्होंने बतया कि उनके संगठन का कार्य पूरी तरह से जमीनी स्तर किया जा रहा है और यह गरीब व जरूरतमंद पुरुष और महिलाओं के लिए रोजगार के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। उन्होंने बताया कि वह बेरोजगार युवाओं को अपने परिवार को लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए एमएसएमई योजनाओं को उचित तरीके से लागू करने के लिए भी जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था कि ओर से अपना रोजगार शुरू करने के लिए मशीनरी के साथ साथ ऋण और बने हुए माल को बेचने के लिए भी सहायता करता है। इसको लेकर उनकी ओर से शुरू कि गई मुहिम के दौरान लगभग पांच हज़ार लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी जिनमे से अभी तक पांच सौर लोगो का इंटरव्यू हो चूका है। इस पांच सौ में से चुने गए डेढ़ सौ उम्मीदवारों के लिए आज यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू का प्रोसैस आगे भी जारी है और उनके साथ जुड़ने के लिए संस्था की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। संस्थान की ओर से रजिस्ट्रेशन और प्रशिक्षण का किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता I

No comments:

Post a Comment