By 121 News
Chandigarh, October 09, 2021:- भगवान बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ ने 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक भगवान बाल्मीकि जयंती सप्ताह मनाने मका फैसला किया है। उक्त आशय की जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण सूद के साथ प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन, नरेश अरोड़ा, एससी मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण कुमार उपस्थित थे।
अरुण सूद ने कहा कि भगवान बाल्मीकि त्रिकालदर्शी थे । उन्होंने समाज मे पनप रही बुराईयों से दूर रह कर मर्यादा में रहना सिखाया है। वे केवल बाल्मीकि समाज के लिए ही नही बल्कि पूरी मानव जाति के लिए पूजनीय है। उन्होंने संपूर्ण मानव जाति को जीने की राह दिखाई है। उनकी शिक्षाएं पूरे समाज के लिए है। उनके ज्ञान का प्रकाश पूरे विश्व मे फैल हुआ है।
अरुण सूद ने बताया कि 20 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि की जयंती है। इस वर्ष भगवान बाल्मिकी जयंती को विशेष बनाने के लिए चंडीगढ़ भाजपा ने 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक भगवान बाल्मीकि जयंती सप्ताह मनाने का फैसला किया है। आने वाले वर्षों में भी बाल्मीकि जयन्ति को इसी प्रकार हर वर्ष धूम धाम से मनाई जाएगी।
अरुण सूद ने बताया कि इस दौरान 14 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे लॉ ऑडिटोरियम सेक्टर 37 में संत समाज का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग से सम्बंधित संतों और महान पुरुषों को सम्मानित किया जाएगा। 15 अक्टूबर को धनास के कम्युनिटी सेंटर में मेडिकल कैंप व वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमे लोगो के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा मुफ्त दवाईयां वितरित की जाएगी। 16 अक्टूबर को शिक्षा तथा खेलकूद व अन्य एक्टिविटीज के क्षेत्र में मेधावी व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित वर्ग से सम्बंधित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । 17 अक्टूबर को मलोया में स्पोर्ट्स इवेंट करवाये जाएंगे। 18 अक्टूबर को भगवान बाल्मीकि की जीवनी पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा ।19 अक्टूबर को मौली जागरां में भगवान बाल्मीकि के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे सांसद हंस राज हंस विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। जबकि 20 अक्टूबर को बाल्मीकि जयंती के दिन भगवान बाल्मिकी मंदिर सेक्टर 24 में कम से कम दस हजार लोगों के लिए विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा।
अरुण सूद ने बताया कि इन आयोजनों को सही तरीके से अंजाम देने के लिए एक समिति बनाई गई है जो सभी आयोजनों को श्रद्धापूर्वक या भव्यता से मनाया जाना सुनिश्चित करेगी ।
प्रदेश प्रवक्ता व एससी मोर्चा के प्रभारी नरेश अरोड़ा को समिति का संयोजक बनाया गया है जबकी एससी मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण कुमार, पूर्व मेयर राजेश कालिया, पार्षद सचिन लोहटिया , चौधरी, एडवोकेट अमित खैरवाल, प्रिया,हुकम चंद,व पार्षद भरत कुमार इस समिति के सदस्य होंगे। सभी सदस्यों को अलग अलग कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गयी है।
No comments:
Post a Comment