By 121 News
Chandigarh Oct. 19, 2021:- चंडीगढ़ में दिसंबर महीने में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चूका है | वार्डबंदी रिजर्वेशन को लेकर पिछले काफी समय से चल रहा संशय आज समाप्त हो गया है । मंगलवार को इलेक्शन कमिश्नर एस के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ड्रा निकाला गया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह, निगम कमिश्नर अनंदिता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वार्डबंदी ड्रा प्रक्रिया के दौरान शहर के 16 वार्डों, जिनमें से 09 वार्ड जनरल महिलाओं और 07 एस सी उम्मीदवारों (तीन एससी महिलाएं शामिल) के लिए रिज़र्व रखे गए हैं। शहर के वार्ड नंबर-1, 4, 5, 6, 9, 18, 10, 22 और 23 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा आरक्षित 7 आरक्षित वार्ड अब कोई जनरल कैटेगरी का उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ सकेगा। शहर के उन्हीं वार्डों को आरक्षित वर्ग के लिए रिजर्व किया गया, जहां एस सी जनसंख्या अधिक है। सात वार्ड आरक्षित वर्ग के लिए रिजर्व किए गए हैं। इनमें से तीन वार्डों पर आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगी।
शहर के सेक्टर-25 (वार्ड नंबर- 16), रामदरबार (वार्ड नंबर-19), मलोया (वार्ड नंबर- 28), डड्डूमाजरा (वार्ड नंबर-26), कजेहड़ी (वार्ड नंबर-31) अटावा (वार्ड नंबर-24) और मौलीजागरां (वार्ड नबंर-7) का विकास नगर को आरक्षित वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है। वहीं इन सात वार्डों में से तीन वार्ड सेक्टर-25, रामदरबार, मलोया को महिला वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है।
एस सी महिलाओं के लिए आरक्षित 7 आरक्षित वार्ड में से 7, 16, 19, 24, 26, 28 और 31 नंबर वार्ड है। ईनमे से ही तीन वार्ड 16, 19 और 28 केवल अनुसूचित महिला के आरक्षित है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 1, 4, 5,6, 9, 10, 18, 22 और 23 महिलाओं (जनरल) के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
ज्ञात रहे कि, इस बार शहर के 35 वार्डों में पर चुनाव होगा, पहले 26 वार्डों पर होता था|
इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी से इस प्रक्रिया में यहां सुभाष चावला और दविंदर सिंह बबला उपस्थित थे, तो बी जे पी से अरुण सूद और बृजेश्वर जसवाल मौजूद थे। वहीं आप आदमी पार्टी के कन्वीनर प्रेम गर्ग, शिरोमणि अकाली दल से हरदीप सिंह तथा एन सी पी से कनौजिया व डढवाल मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment