Wednesday, 8 September 2021

ड्रग माफिया खिलाफ एसटीएफ जांच की मांग को लेकर परगट सिंह से मिले दमनवीर फिल्लौर

By 121 News
Chandigarh Sept.08, 2021:- पंजाब समेत खासकर फिल्लौर में ड्रग माफिया के खिलाफ लोगों की लड़ाई लड़ रहे पूर्व जेल मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर के बेटे एवं कांग्रेसी नेता दमनवीर सिंह फिल्लौर ने इस मुद्दे पर पार्टी महासचिव परगट सिंह से मुलाकात की। वे परगट सिंह को चंडीगढ़ में मिले और एक ज्ञापन देकर फिल्लौर में ड्रग माफिया खिलाफ एसटीएफ की जांच कराने की मांग की। 
   पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव परगट सिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद फिल्लौर ने बताया कि महासचिव ने पूरे ध्यान से उनकी बात  सुनी और इस बात पर सहमति जताई कि फिल्लौर और राज्य में ड्रग माफिया की रीढ़ तोड़ने के लिए एसटीएफ जांच की आवश्यकता है।
    उल्लेखनीय है कि दमनवीर ने ड्रग माफिया खिलाफ अपनी एनजीओ फिल्लौर पीपलज फोरम के बैनर तले हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया है जिसमें एसटीएफ जांच की मांग की जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संलग्न हस्ताक्षरों के साथ एसटीएफ जांच की मांग भी की जा चुकी है।  परगट सिंह को भी इस अभियान के बारे में अवगत कराया गया।
    दमनवीर ने पार्टी महासचिव से कहा कि राहुल गांधी ने भी अपने 18 सूत्रीय एजेंडे में पंजाब में ड्रग माफिया को जड़ से खत्म करने की बात कही है। लेकिन पंजाब में उल्टा कुछ कांग्रेसी नेता ड्रग माफिया का साथ दे रहे हैं। फिल्लौर में भी कुछ नेता ड्रग माफिया की पीठ पर खड़ा है।  बड़ी मछलियों तक पहुंचने का एकमात्र तरीका एसटीएफ जांच है।
      उन्होंने गत दिनों फिल्लौर में नशे की ओवरडोज से नौजवान जसविंदर सिंह की मौत की घटना से परगट सिंह को अवगत करवाते हुए बताया कि इस घटना में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस घटना के बाद भी फिल्लौर में सरेआम नशा बिक रहा है। सियासी दबाव में पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। यहां तक कि सांसद संतोख चौधरी भी नशों के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठा रहे हैं। जिससे सांसद की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है।

No comments:

Post a Comment