By 121 News
Chandigarh Sept. 24, 2021:- धनास मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव वर्मा ने चंडीगढ़ व्यापार मंडल द्वारा कैलाश चंद जैन की सदस्यता खत्म करने को असंवैधानिक एवं द्वेष पूर्ण होने की निंदा की। संजीव वर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ व्यापार मंडल का यह फैसला असंवैधानिक और गैरकानूनी है।किसी भी सदस्य को इस प्रकार से किसी दूसरी संस्था का मेंबर बनने पर नहीं निकाला जा सकता । यह फैसला भारत के संविधान द्वारा अपने नागरिको के मौलिक अधिकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है।
चंडीगढ़ व्यापार मंडल द्वारा शहर की अनेक छोटी मार्केटो आम दुकानदारों को सदस्य नहीं बनाया जाता ।आज तक छोटे छोटे दुकानदार जो अपना छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं उनको आ रही समस्याओं को लेकर कोई भी संस्था आगे नहीं आई उन दुकानदारों के हितों के लिए ही उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया गया है ताकि चंडीगढ़ शहर के उन दुकानदार एवं व्यापारी भाइयों को भी अपनी आवाज बुलंद कर अपनी समस्याओं को प्लेटफार्म में रखने का मौका मिल सके। क्योंकि बहुत से ऐसे व्यापारी भाई हैं जो सरकार को एक बड़ी रकम टैक्स के रूप में देते हैं लेकिन उनकी बात प्रशासन तक नही पहुंच पाती, उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए कैलाश चंद जैन द्वारा यह है उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया गया है। उनके द्वारा चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के साथ बड़ी मीटिंग कर उन छोटे व्यापारियों की समस्याओं को उठाया गया। एसएसपी द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि उनकी समस्याओं को वह जल्द से जल्द निवारण करेंगे शायद इसी द्वेष के कारण कैलाश चंद जैन की चंडीगढ़ व्यापार मंडल से सदस्यता खारिज की है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है सीबीएम को इतनी छोटी सोच नहीं रखनी चाहिए बल्कि बड़े मन से काम करना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment