By 121 News
Chandigarh Sept. 28, 2021:- चंडीगढ़ शहर को बाल श्रम मुक्त और बाल संरक्षण के अधिकार को बढ़ावा देने के चाइल्ड फ्रेंडली सिटी इनिशिएटिव के तहत चंडीगढ़ लेबर सेल कमेटी-(चंडीगढ़ व्यापार मंडल) द्वारा चंडीगढ़ कमीशन फ़ॉर चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन की चेयरमैन हरजिन्दर कौर के मार्गदर्शन और मेंटोर रविन्द्र सिंह विल्ला की मौजूदगी में "बाल श्रम मुक्त" अभियान चलाया गया। यह अभियान की सेक्टर 23 की मार्किट में चलाया गया। इस अभियान का समर्थन करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया गया था । इस दौरान दुकान में 18 साल से कम उम्र के बच्चे को मजदूर के रूप में काम पर नहीं रखने के लिए न केवल दुकानदारों को जागरूक किया गया, बल्कि दुकानदारों ने भी इस बाबत सभी संस्थाओं को पूरा आश्वस्त किया कि वो अपनी मार्किट तो क्या शहर की किसी भी मार्किट या अन्य व्यवसायिक संस्थान पर बाल मजदूरी को पनपने नही देंगे।
चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरणजीव सिंह, चंडीगढ़ लेबर सेल के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला, पी एस सोढ़ी, अवनीश बंसल सहित सेक्टर 23 मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेजिडेंट नरेश महाजन और अन्य पदाधिकारी संजीव अग्रवाल, भूपिंदर नारद, बलविंदर सिंह सीएफसीआई टीम, चाइल्डलाइन 1098 टीम, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सहित डी सी पी यू से मोहम्मद इरशाद, सी सी पी सी आर से करतार सिंह, वीमेन एंड चाइल्ड हेल्पलाइन से विक्रमजीत और उनकी टीम और चाइल्ड ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने भी इस मुहिम में हिस्सा लिया।
सी सी पी सी आर की चेयरमैन हरजिन्दर कौर ने कहा कि बाल मजदूरी को रोकने व बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए सी सी पी सी आर की तरफ से समय समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। इन्ही अभियान की बदौलत ही शहर में चाइल्ड लेबर पर अंकुश लग पाया है।
कमिशन के मेंटोर रविन्द्र सिंह विल्ला ने कहा कि उनकी टीम की तरफ से पहले चरण में भी शहर की विभिन्न मार्किट में इस प्रकार के जागरूकता अभियान चलाये गए थे। उसी कड़ी में अब दूसरे चरण में पुनः से जागरूकता अभियान शुरू कर दुकानदारों को बाल मजदूरी के प्रति सजग किया जा रहा है।ताकि वो अपने आसपास कहीं भी बाल मजदूरी को पनपने न दे।
No comments:
Post a Comment