By 121 News
Chandigarh Sept. 20, 2021:- श्री दिगम्बर जैन समाज सेक्टर 27 स्थित मंदिर जी में दसलक्षण महापर्व में आयोजित धर्मसभा में बा.ब.आशीष भैया जी पुण्याश ने कहा कि वर्तमान में मोबाइल का सद्उपयोग कम अपितु दुरुउपयोग ज्यादा हो रहा है। अपने बच्चों में ध्यान बेहद आवश्यक है। अपनी इच्छाओं को, कामनाओं को संयमीत रखे। उन्होंने कहा कि आदमी अपनी दिशा तय नही कर पाता है उसे लक्ष्य को समझकर धर्म मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। शाम को भव्य प्रतिक्रमण में भैया जी ने स्वयं की पहचान कराते हुए ध्यान कराया। अंनत चतुर्दशी कथा वाचन एवं श्री जी की विमान यात्रा का भी आयोजन हुआ सोमवार प्रात: काल नित्य नियम पुजन के पश्चात विश्वशांति महायज्ञ का भी आयोजन हुआ। कोरोना महामारी के निवारण हेतु सवा करोड जाप का समापन हुआ और उसकी संपूर्ण आहुती ही गई। कार्यक्रम का संचालन निलेश जैन रतलाम ने किया यह जानकारी समाज के प्रधान धर्म बहादुर जैन, महामंत्री संत कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने दी।

No comments:
Post a Comment