Wednesday, 8 September 2021

शूलिनी यूनिवर्सिटी ने पंचकूला में रीजनल ऑफिस खोलते हुए अपनी मौजूदगी का विस्तार किया

By 121 News
Panchkula Sept.08, 2021:-शूलिनी यूनिवर्सिटी ने पंचकूला में एक आधुनिक और शानदार रीजनल ऑफिस स्थापित किया है। इस नए ऑफिस से कुछ बैक-ऑफिस संचालन के साथ ही यहां पर बैठकों और कॉन्फ्रेंसेज का आयोजन किया जाएगा। इस नई सुविधा में एक एडवांस्ड एड टेक और टेक्नोलॉजी सेंटर होगा। 

शूलिनी के ट्रस्टी और डायरेक्टर, निष्ठा शुक्ला आनंद, जो इस नए ऑफिस को हैड करेंगी, ने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी रणनीतिक तौर पर काफी बेहतर जगह पर स्थित है। हम चंडीगढ़ एयरपोर्ट, पंचकूला और दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे के काफी करीब हैं। शूलिनी यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक पहचान बनाने के साथ ही ट्राईसिटी में एक सेंटर होना काफी महत्वपूर्ण हो गया। हम शूलिनी यूनिवर्सिटी के लिए इस सेंटर के माध्यम से काउंसलिंग और प्लेसमेंट सहायता को बेहतर ढंग से प्रदान करने की उम्मीद करते हैं।

एडवांस्ड एड टेक सेंटर को स्थापित करने के कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें अपने कौशल को बेहतर बनाने में मदद करना है, जिससे उन्हें हाई-प्रोफाइल प्लेसमेंट खोजने में मदद मिलती है। स्टूडेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डेव ऑप्स, क्वांटम, और कई अन्य सेक्टर्स में किसी भी विशेष कार्यक्रम का विकल्प चुन सकते हैं।
 सेंटर हैड निष्ठा आनंद ने कहा कि भविष्य के लिए तैयार कार्यक्रम, आईबीएम और अमेजन के सहयोग से, इंडस्ट्री के विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किए गए हैं और ये तीन से 11 महीने की अवधि के होंगे। इसमें दाखिला खुला है और स्टूडेंट्स द्घद्बह्म्ह्यह्लह्वठ्ठद्ब1.ष्शद्व  पर अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या काउंसलिंग के लिए भी सेंटर में आ सकते हैं। 

पंचकूला के प्रमुख सेक्टर 6 में स्थित ट्राइसिटी ऑफिस, स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए सही विकल्प बनाने में मदद करने के लिए एक काउंसलिंग सेंटर के रूप में भी काम करेगा। इस नए परिसर का हाल ही में पारंपरिक तरीके से 'हवन' और 'पूजा' करके उद्घाटन किया गया था। शूलिनी यूनिवर्सिटी के संस्थापक चांसलर प्रो पीके खोसला, फाउंडेशन फॉर लिबरल साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट (एफएलएसबीएम) के संस्थापक अध्यक्ष और ट्रस्टी सरोज खोसला, संस्थापक ट्रस्टी सतीश आनंद, प्रो-चांसलर विशाल आनंद, डिजिटल मार्केटिंग डायरेक्टर निष्ठा आनंद सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

 विशाल आनंद ने कहा कि खूबसूरती से डिजाइन किया गया नया वर्कस्पेस लगभग 30 व्यक्तियों के बैठने की जगह प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, इसमें एक कॉन्फ्रेंस हॉल और ग्रुप वर्क और बैठकों के लिए केबिन हैं। ऑफिस का और विस्तार करने की भी योजना है। 

हिमालय की तलहटी में स्थापित शूलिनी यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 2009 में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और इनोवेटिव लर्निंग स्पेसेज के साथ उच्च शिक्षा प्रदान करने के विचार से की गई थी। आज, यह भारत में प्लेसमेंट, रैंकिंग और अनुसंधान के मामले में अग्रणी निजी परिसरों में से एक है। उच्च प्रभाव वाले अनुसंधान के लिए फैकेल्टी और स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा प्राप्त की है। हमारे उच्च प्रभाव वाले शोध को सिमागो और क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) जैसे वैश्विक संस्थानों से मान्यता मिली है।

No comments:

Post a Comment