Friday, 24 September 2021

होम्योपथी डिस्पेंसरी सैक्टर 24 और ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के आपसी सहयोग से पोषण माह का किया गया आयोजन

By 121 News

Chandigarh Sept. 24, 2021:- आयुष हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर, आयुर्वेदिक, होम्योपथी डिस्पेंसरी सैक्टर 24 में गुरुवार को ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से पोषण माह का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुष विभाग के संयुक्त निदेशक डा.एनएस भारद्वाज व ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन रविंद्र सिंह बिल्ला ने सेंटर में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को तुलसी, पीपली, अजवाइन, एलोवीरा, पत्थर चट और मीठा नीम के औषधिये पौधे बांटे।

वहीं डा. भारद्वाज ने मरीजों को स्वस्थ जीवन यापन करने के लिए हर रोज कुछ मिनट योग करने की विधियां बताईं ताकि जीवन को बिना दवाओं के सहारे जीया जा सके। उन्होंने बताया कि लोग हर आयुष को यानी हर्बल औषधियों को अपने घर में लगाएं और जीवन में उसका उपयोग करें तो कई बीमारियों से छुटकारा घर में ही कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment