By 121 News
Chandigarh Sept. 20, 2021:- स्कोडा आटो इंडिया ने कुशाक के लिये 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। मिड साईज सैगमेंट की इस एसयूवी ने स्कोडा आटो इंडिया के विकास को गति प्रदान की है। कुशाक की व्यापक मांग को देखते हुये, स्कोडा आटो लगभग 40,000 रुपये की लागत से आटोमेटिक स्टाईल वैरिएंट को छह ऐयरबैग (1.0 लीटर ओर 1.5 लीटर दोनो) और एक टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम से लैस करेगा।
इस अवसर पर कंपनी के ब्रांड निदेशक जैक हालिस ने कहा कि कोविड 19 महामारी और आपूर्ति चुनौतियों के दबाव के बावजूद भी हमें खुशी है कि स्कोडा कुशाक ने दस हजार बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment