Tuesday, 24 August 2021

ह्यूंडई i20 N Line कार का अनावरण हुआ, बुकिंग शुरू

By 121 News

Chandigarh August 24, 2021:- देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता एवं शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपने बहुप्रतीक्षित  i20 N Line का अनावरण किया और बुकिंग की शुरुआत की। यह भारत में  N Line  कार रेंज का पहला मॉडल है। मोटरस्पोर्ट स्टाइलिंग से प्रेरित  i20 N Line में डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस दिया गया है, जिससे रोजाना की जिंदगी में एक्साइटमेंट बढ़ेगा। ग्राहक मात्र 25,000 रुपये में ह्यूंडई क्लिक टु बाय प्लेटफॉर्म https://clicktobuy.hyundai.co.in पर ऑनलाइन या देश में किसी भी ह्यूंडई सिग्नेचर डीलरशिप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

i20 N Line के अनावरण के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री एसण् एसण् किम ने कहा, ह्यूंडई  i20 N Line ड्राइविंग के अनुभव, एनर्जेटिक डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को नई पहचान देती है और एक ऐसी कार के रूप में सामने आती है, जो हर दिन एक्साइटमेंट से भर दे। i20 N Line  में एक पावर पैक्ड 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन हैए जिसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) या 6-स्पीड इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (आईएमटी) का विकल्प मिलता है।  i20 N Line 9.9 सेकंड (आंतरिक परीक्षण के आधार पर) में 0- 100 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त करने में सक्षम है। एक स्पोर्टी और रोमांचक ड्राइव के साथ-साथ,  i20 N Line बहुत एफिशिएंट भी है और 20kmpl का माइलेज हासिल करती है।

ह्यूंडई  i20 N Line  ग्राहकों को कई सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करेगी, जिसमें शामिल है, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (व्यक्तिगत टायर प्रेशर इंडिकेटर के साथ), ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, स्वचालित हेडलैम्प्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल वेलकम फंक्शन के साथ पडल लैंप हुंडई  i20 N Line ग्राहकों को कई अन्य सुविधाएं भी देगी, कूलिंग पैड के साथ वायरलेस चार्जर,पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट एंट्री, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ग्लव बॉक्स कूलिंग, ह्यूंडई  i20 N Line  में चार मोनो कलर टोन कलर ऑप्शन हैं : थंडर ब्लू (नया और विशेष), फियरी रेड, टाइटन ग्रे और ध्रुवीय सफेद साथ ही 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड।

No comments:

Post a Comment