By 121 News
Chandigarh August 12, 2021:-चंडीगढ़ ट्राईसिटी के साईकलिस्ट इस वर्ष अपने अनोखे अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनायेंगें जिसमें वे चंडीगढ़ से लगभग 225 किलोमीटर की साईकिल यात्रा कर 15 अगस्त की सुबह फिरोजपुर से सटे पाकिस्तान सीमा स्थित हुसैनीवाला में शहीदों को श्रृद्धांजलि देकर तिरंगा फहरायेंगें। 'जश्न-ए-अजादी' राईड में चंडीगढ़ के सात साईकलिस्ट और दिल्ली से तीन साईकलिस्ट इस जोश भरी यात्रा का हिस्सा बनेंगें जिसमें 11 साल का स्कूली बच्चा तन्मय रावत और 55 वर्षीय नतिंदर ढिल्लों शामिल हैं।
साईकलवाॅक्स के फाऊंडर विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस राईड को आयोजित करने का उद्देश्य ने केवल गुजरते रास्तों में लोगों से मिलकर उनमें देश समर्पण की भावना को जागृत करना है बल्कि उनके प्र्यायवरण मैत्री साईकिल के प्रति लगाव भी पैदा करना है। उन्होंनें बताया कि सभी साईकिलस्ट चंडीगढ़ से 14 अगस्त की सुबह को निकलेंगें और सरहिन्द, खन्ना, लुधियाना बाईपास, मोगा होते हुये देर शाम को फिरोजपुर शहर में रात्रि विश्राम करेंगें। उन्होंनें बताया कि अगली सुबह 15 अगस्त को सीमा पर तैनात बीएसएफ के सहयोग से वे हुसैनीवाला स्थित शहीद स्मारकों में शहीदों को श्रृद्धांजलि देकर स्थानीय लोगों और जवानों के साथ तिरंगा फहरा कर अपना 'जश्न-ए-अजादी' मिशन का समापन्न करेंगें।
उन्होंनें बताया कि उनके कल्ब के साईकलिस्टों ने इसी वर्ष अप्रैल में नशे के खिलाफ चंडीगढ़ से फागू (शिमला) तक की लगभग 130 किलोमीटर की साईकलिंग कर युवाओं से नशे से दूर रहने का आहवान किया था।
इसी में बाॅक्स -
इस राईड में आकर्षण का केन्द्र 11 वर्षीय तन्मय रावत हैं जो कि अपनी दूसरी लोंग राईड पर अपने पिता सुदीप रावत के साथ इस मिशन को अंजाम देंगें। तन्मय अप्रैल में आयोजित नशे के खिलाफ आयोजित फागू (शिमला) तक की राईड का भी हिस्सा बन चुके हैं। तन्मय अपने पिता के साथ गत दो सालों से माऊंटेन बाईकिंग कर रहा है और अपने स्टेमिना को ओर मजबूत करने के प्रति काफी सजग है। उसका सपना है कि वे स्टेमिना के दम पर वो अपने पिता के साथ लेह लद्दाख की दुर्गम पहाड़ियों पर माऊंटेन बाईकिंग करे। उसने बताया कि वे अपनी स्कूली आनलाईन क्लासिस के चलते साईकलिंग को ज्यादा समय नहीं दे पाते, परन्तु वीकऐंड पर वे ज्यादातर समय साईकिल से दूरिया नापता है। वे अब तक शिमला के अलावा, सोलन, डगशई, कसौली, अंबाला, पटियाला, मोरनी तक दूरियां तय कर चुका है। तन्मय ने भरोसा जताया कि फिरोजपुर राईड के बाद उसकी साईकलिंग में ओर अधिक पैनापन आयेगा।

No comments:
Post a Comment