Saturday, 7 August 2021

महिलाओं ने हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया तीज का त्यौहार: मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग की प्रतियोगिताओं में दिखाई अपनी कला प्रतिभा

By 121 News

Chandigarh August 7, 2021:-तीज को लेकर वर्षो से चली रही परंपरा अब बदल रही है। पहले तीज के अवसर पर ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होते थे। लेकिन अब तीज के अवसर पर महिलाएं बढ़-चढ़कर सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं। बल्कि इसमें हिस्सा भी ले रही हैं। हरियाली तीज के अवसर पर स्थानीय क्लब में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ तीज का पावन त्योहार मनाया। रिदम डांस अकडेमी, खरड़ की तरफ से आयोजित इस तीज सेलिब्रेशन में सभी महिलाएं पारंपरिक तरीके से तैयार होकर हिस्सा लेने पहुंची। इस दौरान उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं। मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग जैसी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर महिलाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मंजीत सिंह, इंटरनेशनल बॉक्सिंग कोच, ऋतू गर्ग, ओनर गुरदेव क्रिएशन, ज्वैलर राहुल राम प्रताप और समाजसेवी मोनिया मुख्य अतिथि थे।

रिदम डांस अकडेमी की फाउंडर वंदना पाठक ने इवेंट को ऑर्गनाइज़ करने में अहम् भूमिका अदा की। वंदना पाठक ने आए हुए सभी चीफ गेस्ट और महिलाओं का स्वागत किया और सभी को तीज के त्यौहार की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वो पिछले कई वर्षों से त्योहार को सेलिब्रेट करते रहे है। लेकिन पिछले वर्ष लॉकडाउन की वजह से इसे ऑनलाइन सेलिब्रेट किया गया था

प्रतियोगिता में विजेता रहे महिलाओं को स्पेशल गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया। इस पल को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए सभी अपने अपने मोबाइल से सखियों के साथ सेल्फी खिंचवाती नजर आई।

No comments:

Post a Comment