Sunday, 29 August 2021

विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ ने मनाया स्थापना दिवस

By 121 News
Chandigarh August 29, 2021:-विश्व हिन्दू परिषद चंडीगढ़ ने 58वां स्थापना दिवस सेवा धाम सेक्टर 29 में मनाया । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य माननीय प्रेम गोयल उपस्थित रहे । उन्होंने अपने संबोधन में विश्व हिंदू परिषद की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 29 अगस्त 1964 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिवस पर मुंबई के संदीपनी ऋषि आश्रम में पूज्य संतों और श्रेष्ठ जनों के आशीर्वाद से हुई थी । आज यह संगठन पूरे भारतवर्ष के इलावा  47 देशों में भी कार्य कर रहा है । इस संगठन ने राम मंदिर, धारा 370, सभी के लिए एक कानून जैसे मुद्दों पर काम किया और सरकार से सहयोग लेकर यह सभी कार्य पूर्ण किये । उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद अभी समाजिक समरसता, घर वापसी, नशा, धर्मांतरण आदि विषयों के ऊपर कार्य कर रहा है और इसके अनुकूल परिणाम आपको जल्दी ही दिखाई देगें । 
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे । 
इस विशेष मौके पर विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ का विस्तार करते हुए विशेष संपर्क प्रमुख रोशन लाल एवम अंकुश गुप्ता को सह मंत्री और राकेश चौधरी को कोषाध्यक्ष चंडीगढ़ का दायित्व सौंपा गया ।

No comments:

Post a Comment