By 121 News
Chandigarh August 24, 2021:- बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी की विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बाढ़डा नगरपालिका क्षेत्र में बिजली की कमी समेत कई मुद्दे उठाए। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि बाढड़ा कस्बे को अब नगरपालिका का दर्जा मिल चुका है परंतु क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा दी जाने वाली सप्लाई अभी भी ग्रामीण फीडर की तर्ज पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नैना चौटाला ने कहा कि बाढड़ा के बाजार में हजारों दुकानें हैं और इनमें बहुत सी दुकानें इलेक्ट्रॉनिक सामान से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि इन दुकानों में बिजली के बेहतर संचालन के लिए अच्छी व्यवस्था का होना बेहद आवश्यक है परन्तु पर्याप्त बिजली सप्लाई न होने के कारण दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। नैना चौटाला ने मांग की कि प्रदेश सरकार जल्द बाढड़ा नगरपालिका क्षेत्र में शहरी तर्ज पर बिजली सप्लाई की व्यवस्था करें।
वहीं सदन में जेजेपी विधायक ने बाढड़ा को नगरपालिका का दर्जा देने पर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया, वहीं बाढड़ा को शहर की तर्ज पर विकसित करने के लिए मूलभूत सुविधाओं में भी इजाफा करने की मांग की ताकि बाढड़ा क्षेत्र के लोगों को इसका पूरा फायदा मिले। साथ ही नैना चौटाला ने लोकसभा की तर्ज पर हरियाणा विधानसभा सत्र में जीरो आवर शुरू करने की अच्छी संसदीय प्रथा के लिए विधानसभा स्पीकर का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment