By 121 News
Chandigarh August 08, 2021:- श्री दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 27बी, चंडीगढ़ में चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर 16 के डॉक्टरों की टीम के नेतृत्व में लोगों का टीकाकरण किया गया।
इस अबसर पर बतौर मुख्य अतिथि एडवोकेट अजय जैन, डॉक्टर अशोक गुप्ता (दृष्टि आई हॉस्पिटल) एवं दीपक धीमान चीफ एडिटर (दैनिक भास्कर) रहे। एडवोकेट अजय जैन समाज के द्वारा किए जा रहे इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की तथा कहा कि वैक्सीनेशन आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी एवं समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिनमें
धर्म बहादुर जैन-प्रधान, संत कुमार जैन-महामंत्री, अजय कुमार जैन-कोषाध्यक्ष, दामोदरदास जैन-उपाध्यक्ष, करुण जैन, शांत जैन, किशोरी लाल जैन पंचकुला, सुरेन्द्र कुमार जैन आगोश, रमेश कुमार जैन, राज कुमार जैन, एन के जैन (आई.ए.एस.रिटायर्ड.) भी शामिल थे।
कैम्प के पश्चात कमेटी के सदस्यों द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का कूपन द्वारा 5 लोगों का लक्की ड्रॉ निकाला गया। जिनमे अरविन्द कुमार, मोहन, विनीत जैन, नरिंद्र कुमार जैन, सुभाष चन्द लक्की ड्रा के विजेता रहे।

No comments:
Post a Comment