Thursday, 26 August 2021

प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की परीक्षाओं की प्रवेश तारीख बढ़ाई

By 121 News

Chandigarh August 26, 2021:- गांधी स्मारक भवन सैक्टर-16 ए, चंडीगढ़ में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग (एन.डी.डी.वाई) का तीन वर्ष के डिप्लोमा में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि पब्लिक की भारी डिमांड पर 31 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 कर दी गई है। फार्म व प्रोस्पेक्टस सैक्टर-16 चंडीगढ़ में स्थित गांधी स्मारक भवन से प्राप्त किए जा सकते है।

डा. देवराज त्यागी, निदेशक गांधी स्मारक भवन] ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में ऐलोपेथी के बढ़ते इफेक्ट और बढ़ती कीमतों के कारण लोगों का रूझान अब प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की ओर बढ़ रहा है। प्राकृतिक चिकित्सक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में कैरियर की अच्छी संभावनाएं हैं।

प्राकृतिक चिकित्सा में नियमित जीवन शैली के साथ संतुलित आहार, योग और प्राणायाम का उपयोग करते हुए शरीर को रोग रहित बनाया जाता है।

डिप्लोमा इन नैचरोपेथी एंड योग ( एन.डी.डी.वाई) का पाठ्यक्रम तीन वर्ष का है जिसमें 6 माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है। डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं प्रत्येक रविवार को आनलाईन (कोविड के कारण) लगाई जाती है। यह कोर्स गांधी नैशनल एकेडमी आफ नैचरोपेथी, राजघाट, नई दिल्ली से संचालित होता है। डिप्लोमा इन नैचरोपेथी एंड योग में प्रवेश के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एम.बी.बी.एस, बीए.एम.एस, बीयू.एम.एस, बीएच.एम.एस डिग्री कोर्स करे व्यक्तियांs को सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश मिलेगा।

इस डिप्लोमा का वार्षिक शुल्क 6500/- है।

No comments:

Post a Comment