Friday, 20 August 2021

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे सेक्टर 56 निवासी

By 121 News

Chandigarh August 20, 2021:- चंडीगढ़ एक स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है। सैक्टर 56 जो की स्मार्ट सिटी का हिस्सा है जहा लोग नर्क भरी जिंदगी जीने के लिए मजबूर है समाज सेवी जसविंदर सिंह लक्की ने बताया की सैक्टर 56 का कुछ एरिया मकान 5777 से लेकर 5789 तक और मकान 5811 से लेकर 5819 तक तक़रीबन 100-150 मकान है जिस तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है इस मकानों में रहते हुए लोगो को 21 साल बीत चुके है पर अब तक इन लोगो को बुनियादी सहूलते नहीं मिल सकी पिछले तीन सालो से दफ्तरों के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गए हैं पर प्रशासन ने इन लोगो को इनके हाल पर छोड़ रखा है इन 21 सालो में कितने पार्षद और मेयर बदल गए पर किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया।

जसविंदर सिंह लक्की ने बताया कि यहाँ लोगो के आने जाने के लिए कोई सड़क नहीं बनाई गई आज भी यहाँ लोग आने-जाने के लिए कच्चे रास्ते का इस्तेमाल करते है एक और बरसात में इन कच्चे रास्तो पर चलना और भी मुश्किल हो जाता है कई बजुर्ग और मोटरसाइकिल सवार लोग यहाँ फिसल कर गिर चुके है। दूसरी और इन लोगो के घर के सामने बड़ी बड़ी झाडिया है और यह झाडिया नशेड़ी और चोरो का ठिकाना बन चुकी है कई बार लोगो के घरो में चोरिया हो चुकी है और कई लोगो से छीना छपट्टी करके चोर झाड़ियों की तरफ भाग जाते है और बरसातों में यहाँ साप बिच्छू जैसे जेहरीले जीव जंतु निकल कर घर तक जाते है और छोटे बच्चे यहाँ खेलते है किसी समय कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

जसविंदर लक्की ने यह भी बताया कि यहाँ कि गलियों की साफ़ सफाई के लिए कोई कर्मचारी भी नहीं लगाए गए है यहाँ के लोगो ने कई बार प्रशासन को गुहार लगाई है पर प्रशासन ने इस और कभी ध्यान नहीं दिया हम प्रशासन से यही पूछना चाहते हैं क्या यह सैक्टर 56 चंडीगढ़ का हिस्सा नहीं है अगर है तो आज तक यह रोड और गालीया क्यों नहीं बानी।

इस मोके सोम दत्त शर्मा, श्री प्रकाश, मुकेश पंडित, परशुराम, महेश्वर, राम निवास जोशी, संजय, शिव पंडित, राम सरूप, राम चन्दर, वीरेंदर, राहुल, हरिंदर, श्री भगवान, अमित, बाला, सुदर्शन, श्रीमती कुमालती, श्रीमती सुनैना, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, सिप्पी कुमार आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment