Monday, 2 August 2021

सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में खीर मालपुए का लंगर भी लगाया गया

By 121 News

Chandigarh, August 02, 2021- श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में सनातन धर्म सभा की ओर से भगवान शिव भोले का पावन श्रावण मास का दूसरा सोमवार हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सभा द्वारा इस मौके शिवालय का श्रृंगार फूलों से किया गया। जोकि मनमोहक छटा देखते ही बनती थी। इस पावन मौके मंदिर परिसर में खीर मालपुए का लंगर भी लगाया गया।जिसे शिव भक्तों ने श्रद्धा से ग्रहण किया। 

इस मौके सभा के पदाधिकारी जतिन्द्र भाटिया, नरिन्दर भाटिया, धर्मपाल गुप्ता, डी डी शर्मा, राकेश सेठी, एस पी बघई, एल विज, बी एल सहवाल, आर के आनंद सहित राकेश जोशी भी उपस्थित थे।

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 के प्रमुख पंडित राहुल गोड़ियाल ने बताया कि मंदिर में आज नीलकंठ, हर हर महादेव, देवाधिदेव भगवान शिव का पवित्र श्रावण माह बड़ी ही श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार पहले पहर से लेकर चारों पहर तक भगवान शिव की पूजा अर्चना चलती रहेगी। दोपहर में शिवालय का श्रृंगार किया गया, जिसे रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। जिसकी मनमोहक छटा देखते ही बन रही थी। शिव भक्त पहले पहर से अपने आराध्य देव भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए मंदिर में जुटना शुरू हो गए थे। मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली द्वारा भजन भेंट का भी गुणगान किया गया। सांय 7 बजे प्रभु की आरती की गई। मंदिर परिसर में  प्रभु इच्छा तक खीर मालपुए का लंगर भी लगाया गया।

No comments:

Post a Comment