Tuesday, 24 August 2021

पार्षद शीला देवी ने सेक्टर 25 में सीटीयू की 2 बसें चलाकर आपके घर आपके द्वार टीकाकरण मुहिम चलाई

By 121 News

Chandigarh August 24, 2021:- पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला देवी ने बताया कि सेक्टर 25 में आपके घर आपके द्वार मुहिम के तहत सीटीयू की 2 बसें चलाकर आपके घर आपके द्वार टीकाकरण का विशेष कैंप का आयोजन किया। आपके घर आपके द्वार टीकाकरण अभियान के दौरान कुल 169 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 39 सीनियर सिटीजन के अलावा 8 गर्भवती महिलाओं अन्य 122 लोगों ने बढ़चढ़ कर टीकाकरण करवाया। जबकि कैंप के दौरान अब तक कुल 150 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हो चुका है। पार्षद शीला देवी ने टीकाकरण अभीयान को सफल बनाने के लिए खासतौर पर स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों डा मंजीत सिंह त्रेहान, डा.अंकित, डा.कुनाल, नर्सिंग ऑफिसर दिव्या, स्माईली, अजीत, चंदन अन्य स्टाफ मेंबर कीर्ति, ज्योति एवं पी.जी.आई की डिसपेन्सरी के डॉक्टर अरविंद एवं डा जेनिफर डा कमल एवं पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस एडवोकेट मनोज कुमार का धन्यवाद व्यक्त किया। कैंप में हर व्यक्ति के टीकाकरण के बाद और हर गर्भवती महिलाओं अन्य लोगों को फेस मास्क बाँट कर फल, बिस्कुट एवं नींबू पानी पिलाकर जागरूक किया।

            वहीं मोके पर मौजूद मनोज कुमार एडवोकेट ने कैंप को सफल बनाने के लिए सभी आँगनबाड़ी वर्कर्स सेक्टर 25 के सभी निवासियों अन्य लोगों महिलाओं का भी खासतौर पर धन्यवाद किया और बताया कि लोगों की जरुरत अनुसार यह कैंप आगे भी इसी तरह चलता रहेगा।

No comments:

Post a Comment