Friday, 20 August 2021

कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला खरड़ मोहाली द्वारा विशाल गीता सत्संग का आयोजन 23 अगस्त से 25 अगस्त तक

By 121 News

Panchkula, August 20, 2021:- कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला की बैठक आज संस्था के सदस्य मुकेश मित्तल के नेतृत्व में हुई। उन्होंने बताया कि कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला खरड़ मोहाली द्वारा विशाल गीता सत्संग का आयोजन 23 अगस्त से 25 अगस्त तक लक्ष्मी नारायण मंदिर मोहाली में 5:00 बजे से 7:00 बजे तक किया जाएगा। जिसमें के संस्थापक गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज अपने प्रवचन ओ एवं सत्संगद्वारा भक्तों को भाव विभोर करेंगे।

 मुकेश मित्तल ने बताया किया है आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। उन्हें पंचकूला मोहाली खरड़ सभी भक्तों से आग्रह किया है। इस कार्यक्रम में भाग ले और स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

 इस मौके पर संस्था के सदस्य राकेश गुप्ता, प्रवीण गोयल, राकेश गोयल, मुकेश मित्तल, हैप्पी, विनीत जैन, राजिंदर अग्रवाल, धर्मपाल सिंगला व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment