By 121 News
Chandigarh August 07, 2021:- भारत के सबसे बड़े बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, उड़ान के फूड बिजनेस ने आज देश भर की किराना दुकानों और छोटे रिटेलर्स के लिए भारत की सबसे बड़ी ई-बी2बी सेल- 'मेगा भारत सेल' की घोषणा की है। उड़ान प्लेटफॉर्म पर चलने वाली सबसे बड़ी ई-बी2बी सेल छोटे रिटेलर्स और किराना दुकान मालिकों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी, जिसमें वे छोटे और बड़े फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) ब्रांड्स के 1,000 एसकेयू (स्टॉक कीपिंग यूनिट्स) से अधिक के साथ गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पादों के विस्तृत चयन से भारी बचत कर सकते हैं। 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में जयभूमि, कैप्टन हार्वेस्ट और अन्नभूमि जैसे ब्रांड्स पर भी आकर्षक छूट दी जाएगी जो उडान पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध हैं। उड़ान के फूड बिजनेस में एफएमसीजी, स्टेपल और ताजा उत्पाद शामिल हैं और यह किराना, पेय पदार्थ, अनाज, दालों, मसालों, खाद्य तेल, होम एवं पर्सनल केयर, और डेयरी कैटेगरी में 20,000 से अधिक उत्पाद पेश करता है।
'मेगा भारत सेल' के अंतर्गत, रिटेलर्स को आकर्षक पुरस्कारों और लाभों के माध्यम से भारी बचत करने के कई विकल्प मिलेंगे, जिनमें सभी खाद्य और एफएमसीजी उत्पादों पर 'बड़े डिस्काउंट्स' से लेकर 'फ्लैश सेल्स' और 'एश्योर्ड इंस्टेंट कैश डिस्काउंट्स' शामिल हैं। इस राष्ट्रीय स्तर की मेगा सेल से 5 लाख से अधिक छोटे रिटेलर्स को, खासकर टियर 2, 3 शहरों/ कस्बों के रिटेलर्स को फायदा होगा। 'मेगा भारत सेल' भारत के छोटे मैन्यूफैक्चरर्स जो उड़ान प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हैं, को इस मेगा सेल के दौरान प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पादों की बिक्री करने का अवसर प्रदान करेगी।
डिस्काउंट और बचत के अलावा, रिटेलर्स के लिए खाद्य उत्पादों की एक विस्तृत रेंज पर 'बाय वन गेट वन' ऑफर्स का लाभ उठाने का विकल्प भी होगा। एक अतिरिक्त लाभ के रूप में, रिटेलर्स के पास एक ही दिन में कई ऑर्डर्स देने के लिए परेशानी मुक्त ऑर्डरिंग का विकल्प होगा, ताकि न्यूनतम/ बिना किसी अतिरिक्त लागत के वो ताजा इन्वेंट्री का स्टॉक कर सकेंगे।
विवेक गुप्ता, हेड - फूड एवं एफएमसीजी बिजनेस, उड़ान, ने कहा कि हमें किराना दुकानों और छोटे रिटेलर्स के लाभ के लिए उड़ान प्लेटफॉर्म पर 'मेगा भारत सेल' की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है। यह पहल भारत के उन छोटे व्यवसायों को महत्व देने और उन्हें सशक्त बनाने के हमारे प्रयास का एक हिस्सा है। इन छोटे व्यवसायों ने महामारी के दौरान ग्राहकों की सेवा करना जारी रख कर सराहनीय लचीलापन दिखाया है। हमें विश्वास है कि महामारी के दौरान नुकसान उठाने वाले हमारे रिटेलर्स और मैन्यूफैक्चरर्स भागीदारों का समर्थन करने के लिए प्रस्तुत किया गया यह अनूठा और कस्टमाइज्ड प्रोग्राम, उन्हें बड़ी बचत का आनंद लेने, अपना लाभ बढ़ाने के साथ-साथ अपने व्यवसाय को विस्तार करने में भी मदद करेगा।
उड़ान ने पिछले 12-18 महीनों में व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों – टेक्नोलॉजी, सप्लाई चेन, कैटेगरी, क्रेडिट, मानव संसाधन, अनुपालन - में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है ताकि अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए क्षमताओं को तेज और मजबूत बना सके। कंपनी ने गहन ग्राहक विश्लेषण के साथ-साथ ऐप की गति में सुधार करके समग्र ग्राहक अनुभव को बढ़ाने के लिए कई पहल की है।
उड़ान बी2बी क्षेत्र में सभी व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप समाधान है। यह पूरे भारत में लाखों एमएसएमई को जोड़ कर टेक्नोलॉजी के जरिये उनके व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करता है। उड़ान दुकानदारों, किराना, रेस्तराँ, फेरी वालों, केमिस्ट्स, कार्यालयों, छोटे कारखानों, ठेकेदारों आदि को ई-कॉमर्स के जरिये देश भर के विक्रेताओं, ब्रांड्स और मैन्यूफैक्चरर्स से जोड़ता है, ताकि वे आकर्षक मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का ई-कॉमर्स की सुविधा के साथ चयन कर सकें। उड़ान मार्केटिंग और सेल्स सहायता भी प्रदान करता है और कुशल, पारदर्शी और सुविधाजनक लेनदेन को सुगम बनाता है। ऐप-आधारित मूल्य निर्धारण प्रणाली जैसे प्लेटफॉर्म के एसएएएस ऑफरिंग्स बेहतर मूल्य निर्धारण करने में नियंत्रण प्रदान करती हैं। इसके अलावा, प्रोडक्ट लिस्टिंग विज्ञापन और इन-ऐप विज्ञापन, मैन्यूफैक्चरर्स को प्लेटफॉर्म पर अपने लक्षित, विशिष्ट और रेडी-टू-पर्चेज रिटेलर्स तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इन्होंने व्यवसाय के संचालन और विकास के लिए समान अवसर प्रदान करते हुए, विशेष रूप से ब्रांड्स, रिटेलर्स और मैन्यूफैक्चरर्स की जरूरतों को पूरा करने हेतु, भारत के लिए समावेशी तकनीकी उपकरण बनाए हैं।

No comments:
Post a Comment