Friday, 30 July 2021

महापौर रवि कांत शर्मा ने 'टचस्टोन एजुकेशनल' शिक्षण संस्थान के पौधा रोपण अभियान में रोपे पौधे

By 121 News

Chandigarh July 30, 2021:- मानसून के शुरू होते ही सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में पौधारोपण को लेकर विभिन समाजिक और अन्य संस्थाए आगे रही है। शहर को प्रदूषण मुक्त और यहां की हरियाली को कायम रखने के लिए अपने अपने स्तर पर चंडीगढ़ नगर निगम के साथ मिल कर पौधरोपण मुहिम चला रही है। इसी सिलसिले के तहत चंडीगढ़ के अग्रणी 'टचस्टोन एजुकेशनल' शिक्षण संस्थान की ओर से आज यहां सेक्टर 22 सी में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ के महापौर रवि कांत शर्मा बतौर मुख्या अतिथि उपस्थित हुए और उन्होंने संस्थान के निदेशक आशुतोष आनंद के साथ पौधा लगा कर इस पौधरोपण अभियान को शुरू करवाया।

इस मौके पर संस्थान के अधिकारीयों और अन्य स्टाफ ने विभिन प्रजातियों के लगभग 100 पौधे लगाए। संस्थान की ओर से मौके पर उपस्थित क्षेत निवासियों और अन्य लोगो को भी पौधे बांट कर शहर के वातावरण को शुद्ध करने और शहर की हरियाली को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके मेयर रवि कांत शर्मा ने आज यहां सेक्टर 22 सी किये जा रहे पौधा रोपण को लेकर टचस्टोन एजुकेशनल संस्थान की सराहना की और कहा कि शहर की खूबसूरती को कायम रखने के साथ साथ शहर को प्रदूषण मुक्त करने और हरभरा रखने में यहां के निवासियों और संस्थाओं का सहयोग और भागीदारी बहुत ही महत्व रखता  है।

उन्होंने कहा की शहर के नागरिकों और संस्थाओं के सहयोग के बिना कोई भी प्रशासन अपने कार्यों को सफलता पूर्वक पूरा नहीं कर सकता। इस मौके पर टचस्टोन एजुकेशनल संस्थान के निदेशक आशुतोष आनंद ने कहा की हम सभी को अपनी समाजिक ज़िम्मेवारियों और समाज से जुड़े मुद्दों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहना चाहिए। उन्होंने कहा की हमें पर्यावरण के साथ संतुलन बनाये रखने के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उनके संस्थान की ओर से वातावरण को शुद्ध करने और शहर की हरियाली को बढ़ावा देने के साथ साथ अन्य लोगो को भी जागरूक करने के लिए यह पौधा रोपण अभियान चलाने का फैंसला किया गया है।

इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष विशाल कक्कड़ ने महापौर रवि कांत शर्मा और नगर निगम के बागवानी विभाग के एसई किशनपाल सिंह का इस पौधरोपण को लेकर दिए गए सहयोग को लेकर धन्यवाद किया। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि टचस्टोन एजुकेशनल संस्थान की ओर से की गई इस पहल से अन्य को भी प्रेरण मिलेगी।

No comments:

Post a Comment