Monday 12 July 2021

देश का पहला कार्बन ब्लैक काम्पलैक्स स्थापित

By 121 News

Chandigarh July 12, 2021:- देश की प्रमुख कोलतार डेरिवेटिव्स कंपनी एप्सिलान कार्बन प्राईवेट लिमेटिड (ईसीपीएल) ने कर्नाटक के बेल्लारी में भारत का पहला एकीकृत कार्बन काम्पलैक्स स्थापित किया है जिसकी प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता 1,15,000 टन है। इस ईकाई में टायर, नाॅन टायर रबर और प्लास्टिक मास्टर बैच के विश्व स्तरीय भागीदारों के लिये एएसटीएम कार्बन ब्लैक के ट्रेड और काॅर्कस ग्रेड का उत्पादन किया जायेगा। फेज 2 प्लान के तहत एप्सिलान 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करके अपनी क्षमता में 65,000 टीपीए का उत्पादन और जोड़ेगी। इसके बाद कुल निवेश भी लगभग 900 करोड़ रुपये का हो जायेगा। एप्सिलान कार्बन ब्लैक उत्पादन करने की अपनी क्षमता को कुल 300,000 टीपीए तक बढ़ाने की योजना बना रही है।


एप्सिलान कार्बन के प्रबंध निदेशक विक्रम हांडा ने बताया कि वैश्विक स्तर पर इसके मार्केट लगातार बढ़ रही है और उन्हें अगले कुछ वर्षो में टायर मैकेनिकल रबर गुड्स और औद्योगिक प्लास्टिक निर्माण के क्षेत्र में व्यापक संभावनायें नजर रही है। उन्होंनें बताया कि वर्तमान वैश्विक आपूर्ति श्रृंख्ला में ग्राहक लोकलाईजेशन की तलाश कर रहे हैं और एप्सिलान कार्बन अपने उच्च कोटि के गुणवत्तापूर्ण उत्पादों से बढ़ती मांगों को पूरा करने में समर्थ है। यूरोप में मार्केटिंग करने के लिये एप्सिलान कार्बन के उत्पाद रीच के साथ पंजीकृत हैं।

No comments:

Post a Comment