Saturday 10 July 2021

कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 40 में कोविड-19 टीकाकरण कैंप आयोजित

By 121 News

Chandigarh July 10, 2021:- कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 40 में आज कोविड-19 का टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया टीकाकरण केंद्र पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। जी.एम.एस.एच सेक्टर 16 चंडीगढ़ डाक्टर ऋचा शर्मा टीम ने  कोविड 19 का टीकाकरण कैंप का संचालन किया। मुख्य अतिथि गुरबक्स रावत (उप महापौर एवं वर्तमान पार्षद) और सेक्टर 40 निवासी फोसवा के प्रधान वी ऐन शर्मा  के अतिरिक्त वीरेंद्र सिंह रावत,डी एस सैणी, गुरमीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, जे ऐस राही हरपरीत सिंह, ईदरजीत सिंह, एस आर बाली,अनिल शर्मा, सुरेन्द्र गोयल, बी एस रंधावा इत्यादि लोग मौजूद थे। कैंप में सेक्टर 40 के निवासियों के सहयोग से 120 से अधिक ने टीकाकरण करवाया। शिविर में सेक्टर 40 निवासियों में से अधिकांश ने पूरा सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment