इस कैंप का टीकाकरण डॉक्टर नवप्रीत कौर जनरल हस्पताल सेक्टर 16 की 4 मैम्बरी टीम दवारा किया गया। इस कैंप का आयोजन नवनीत पाठक संयोजक चंडीगढ़ ब्रांच और एरिया सैक्टर 45 के मुखी एन के गुप्ता व डॉक्टर अमरीक सिंह की उपस्थिति में हुआ है।
इस कैंप में सरकार के कोविड 19 के दिशानिर्देशों और सामाजिक दूरी का पालन किया गया तथा टीकाकरण करवाने वालो के लिए जलपान का उचित प्रबंध किया गया ।
एरिया सैक्टर 45 के मुखी एन के गुप्ता ने बताया कि विश्व आपदा कोविड-19 के दौरान जनकल्याण की भलाई के लिए अनेक कार्य किए गये। निरंकारी मिशन जहां आध्यात्मिक शिक्षा देता है वहीं मानवता की सेवा में भी सब से अग्रसर है। फिर चाहे रक्तदान शिविर हो, सफाई अभियान हो, वृक्ष लगाओ मुहिम हो और जब से ये करोना का समय चल रहा है मिशन दुआरा जरूरतमंद लोगों को राशन, मास्क वितरण, घरों-गालियों, सत्संग भवनों को सेनटाईजेशन करना, सत्संग भवनों को कोविड केअर सेंटर में परिवर्तित करना इत्यादि में मिशन ने भरपूर योगदान दिया है।
No comments:
Post a Comment