Thursday, 17 June 2021

आईवी ने ‘अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाओ ’ पहल की शुरुआत की

आईवी ने 'अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाओ ' पहल की शुरुआत की


Mohali June 17, 2021:- आईवी ग्रुप ऑफ  हेल्थकेयर ने गुरुवार को 'अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाओ ' पहल शुरू की है। यह पहल मोहाली, अमृतसर, होशियारपुर, बठिंडा, खन्ना और नवांशहर सहित ग्रुप के सभी छह अस्पतालों में शुरू की गई है।
यह पहल ग्रुप की एमडी, डॉ कंवलदीप व डायरेक्टर , डॉ.जपनीत सिंह के जन्मदिन के मौके पर शुरू की गई ।
पहल के दौरान पैरामेडिकल, मेडिकल व प्रशासन सहित स्टाफ ने सभी छह अस्पतालों में पौधे रोपे।
इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ कंवलदीप ने कहा, हम सभी की रक्षा करने वाली धरती माँ के प्रति कृतज्ञता के रूप में हम सभी को हर संभव अवसर पर पेड़ लगाना चाहिए। जन्मदिन का पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाना हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए एक कदम है। हमारे जन्मदिन के पेड़ को बढ़ते हुए देखने से ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है।

No comments:

Post a Comment