Sunday, 6 June 2021

टोहाना में गिरफ्तार किए गए किसानों की तुरंत रिहाई हो: सुनील यादव

By 121 News
Mohali June 06, 2021:-फतेहाबाद के टोहाना में गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई की माँग को पड़ोसी सूबे पंजाब से भी पूरा समर्थन मिल रहा हैं रविवार को मोहाली के गाँव सोहाना में युवा किसान संगठनों से बैठक करने पहुँचे युवा कांग्रेस जिला एस ए एस नगर के प्रवक्ता सुनील यादव ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी कि यदि टोहाना से गिरफ्तार किए गए किसानों को जल्द रिहा नहीं किया तो हरियाणा सरकार इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहे। किसान किसी भी सूरत में इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे भाजपा जजपा  के कुछ सांसद व विधायक बेलगाम हो चुके हैं। उनके मन में जो कुछ भी बातें किसानों के प्रति आती हैं वह बोल कर चले जाते हैं। भाजपा को चाहिए कि वह अपने नेताओं पर लगाम लगाने का काम करे नहीं किसान किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के दम पर ही सरकारे बनती हैं और वही नेता सत्ता में आकर जनमानस के साथ गलत व्यवहार करने पर लगे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment