By 121 News
Chandigarh June 22, 2021:- वन चैम्पियनशिप एडिशन' का शुरुआती सीजन का फिनाले संपन्न हुआ। गत सप्ताह इसका 13वां एपिसोड रिपब्लिक पर प्रसारित हुआ। इसमें 12 सप्ताह की बेहद करीबी कॉम्पिटिशन के बाद विजेता को जीत का ताज पहनाया गया। फिनाले में, सिंगापुर बेस्ड सेल्स डायरेक्टर जेसिका रामेला (वेनुजुएला) और पूर्व मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैम्पियन लुइस संगालेंग (फिलीपींस) आमने-सामने थे।
वन चैम्पियनशिप चेयरमैन और सीईओ चत्री सित्योटोंग ने अंदाज प्रेसिडेंशियल सुइट में जेसिका और लुइस के साथ ब्रेकफास्ट किया। चत्री ने कहा, जेसिका में उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ के गुणों को देखा। जिसमें योग्यता और बुद्धि के अलावा क्रिएटिव तौर पर आगे बढ़ने जैसी बातें शामिल थीं। जबकि उन्होंने लुइस को शांत रहकर अपना काम करने वाला बताया। उनके मुताबिक, लुइस की खूबियों में शामिल हैं दबाव में भी शांत रहते हुए अपना काम करना। सीईओ ने लुइस की लीडरशिप स्किल्स को भी खूब सराहा।
उम्मीदवारों से दिनभर के लिए विदा लेने से पहले चत्री ने उन्हें एक खास संदेश दिया जो एरिक युआन (फाउंडर एंड सीईओ, जूम) की ओर से था। इसके बाद जेसिका और लुइस ने अपने परिचितों के साथ जूम कॉल के जरिए बातचीत की।
जेसिका ने अपनी मां डेनाएला से बात की और कहा कि वह इस कॉम्पिटिशन को जीतना चाहती है ताकि वह एक अच्छा जीवन जी सके। लुइस ने अपनी पत्नी काये से बात की और बताया कि अगली बार जब बात होगी तो वह एक खास व्यक्ति होगा। परिवार से बात करने के बाद जेसिका और लुइस बेहद प्रोत्साहित महसूस कर रहे थे। दोनों सीजन के आखिरी फिजिकल टास्क में इसी जज्बे के साथ उतरे। फाइनलिस्ट इवॉल्व फाइट टीम के सदस्यों से मिले। इसे हेड कोच सियार बहादुरजादा ने लीड किया। फाइनलिस्ट को एक्स्ट्रीम वर्कआउट की सीरीज से गुजरना था, जहां उनको अपनी इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करना था।
वर्कआउट में रसिस्टेंस बैंड रन, बॉक्सिंग फोकस मिट्ट्स और बैटल रोप्स शामिल थे। जेसिका ने साबित किया कि वह लुइस से कॉम्पिटिश कर सकती है। लुइस एक एथलिट हैं, उन्होंने टास्क के दौरान बेहतरीन मानसिक मजबूती का प्रदर्शन किया था। लुइस ने माना कि जेसिका एक मजबूत प्रतिद्वंदी थी। दर्शकों को फाइनलिस्ट्स का शो में पूरा सफर दिखाया गया। यह हर किसी के लिए हैरान करने वाला था। पहले एपिसोड से लेकर आखिरी एपिसोड तक का सफर बेहद कठिन था।
टास्क के कप्तान डोम लाउ ने जेसिका और लुइस को सीजन के आखिरी बिजनेस चैलेंज के लिए जाने से पहले भावनात्मक विदाई संदेश दिया।
वन चैम्पियनशिप चेयरमैन और सीईओ चत्री सित्योटोंग ने अंदाज प्रेसिडेंशियल सुइट में जेसिका और लुइस के साथ ब्रेकफास्ट किया। चत्री ने कहा, जेसिका में उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ के गुणों को देखा। जिसमें योग्यता और बुद्धि के अलावा क्रिएटिव तौर पर आगे बढ़ने जैसी बातें शामिल थीं। जबकि उन्होंने लुइस को शांत रहकर अपना काम करने वाला बताया। उनके मुताबिक, लुइस की खूबियों में शामिल हैं दबाव में भी शांत रहते हुए अपना काम करना। सीईओ ने लुइस की लीडरशिप स्किल्स को भी खूब सराहा।
उम्मीदवारों से दिनभर के लिए विदा लेने से पहले चत्री ने उन्हें एक खास संदेश दिया जो एरिक युआन (फाउंडर एंड सीईओ, जूम) की ओर से था। इसके बाद जेसिका और लुइस ने अपने परिचितों के साथ जूम कॉल के जरिए बातचीत की।
जेसिका ने अपनी मां डेनाएला से बात की और कहा कि वह इस कॉम्पिटिशन को जीतना चाहती है ताकि वह एक अच्छा जीवन जी सके। लुइस ने अपनी पत्नी काये से बात की और बताया कि अगली बार जब बात होगी तो वह एक खास व्यक्ति होगा। परिवार से बात करने के बाद जेसिका और लुइस बेहद प्रोत्साहित महसूस कर रहे थे। दोनों सीजन के आखिरी फिजिकल टास्क में इसी जज्बे के साथ उतरे। फाइनलिस्ट इवॉल्व फाइट टीम के सदस्यों से मिले। इसे हेड कोच सियार बहादुरजादा ने लीड किया। फाइनलिस्ट को एक्स्ट्रीम वर्कआउट की सीरीज से गुजरना था, जहां उनको अपनी इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करना था।
वर्कआउट में रसिस्टेंस बैंड रन, बॉक्सिंग फोकस मिट्ट्स और बैटल रोप्स शामिल थे। जेसिका ने साबित किया कि वह लुइस से कॉम्पिटिश कर सकती है। लुइस एक एथलिट हैं, उन्होंने टास्क के दौरान बेहतरीन मानसिक मजबूती का प्रदर्शन किया था। लुइस ने माना कि जेसिका एक मजबूत प्रतिद्वंदी थी। दर्शकों को फाइनलिस्ट्स का शो में पूरा सफर दिखाया गया। यह हर किसी के लिए हैरान करने वाला था। पहले एपिसोड से लेकर आखिरी एपिसोड तक का सफर बेहद कठिन था।
टास्क के कप्तान डोम लाउ ने जेसिका और लुइस को सीजन के आखिरी बिजनेस चैलेंज के लिए जाने से पहले भावनात्मक विदाई संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment