By 121 News
Chandigarh June 21, 2021:-निर्जला एकादशी के उपलक्ष पर हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ की ओर लेबर चौक सेक्टर 40-41, गौ शाला सेक्टर 45, कुष्ठ आश्रम सेक्टर 47 और पी जी आई में लस्सी, केले एव बिस्कुट वितरण किए। इस मौके पर मुख्य रूप से हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी भागीरथ शर्मा,राकेश दत्ता, संजीव शर्मा, के. सी. वर्मा , विनोद राणा, बाली जी, ब अन्य पदाधिकारियों उपस्थित रहे! विनोद राणा ऑफिस सेक्रेटरी ने कहा कि लेबर चौक में बहुत से लेबर के मुंह के ऊपर मास्क नहीं थे तुरंत संज्ञान लेते हुए हमने मास्क का इंतजाम कर उन सबको वितरण किए तथा करोना की बीमारी को लेकर जागरूक किया, इस दौरान सुरक्षित दूरी व प्रशासन द्वारा किए गए निर्धारित नियमों का पूरा ध्यान रखा गया।
सभा के अध्यक्ष सतीश शर्मा और संगठन सचिव पृथ्वी सिंह ने कहा कि सभा इस तरह के काम समय समय पर करते रहते हैं और आगे भी समाज सेवा के लिए जो भी कार्य सामाजिक कार्य होगे जरूर किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment