Saturday 26 June 2021

एडुवेलोसिटी के स्टूडेंट्स को विदेशों में प्रमुख यूनिवर्सिटीज में मिल रहा है दाखिला

By 121 News
Chandigarh June 26, 2021:- ट्राईसिटी स्थित ओवरसीज एजुकेशन कंसल्टेंसी एडुवेलोसिटी के छात्रों ने दुनिया भर की प्रमुख यूनिवर्सिटीज में जगह बनाकर नाम कमाया है। विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिलों में सफलता के 100 प्रतिशत ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, एडुवेलोसिटी (ईवी) ने आज यहां आयोजित एक वर्चुअल सम्मान समारोह में 2021 की आउटगोइंग क्लास को पूरे गौरव के साथ सम्मानित किया।

वर्तमान बैच में ट्राईसिटी, पंजाब, भारत और दुनिया भर के छात्र शामिल हैं जिनमें कैलिफोर्निया, टोरंटो, पेनांग, सिंगापुर, इटली, दुबई और अन्य शामिल हैं। इस साल, एडुवेलोसिटी के 102 छात्र गे्रजुएशन, 79 अंडरग्रेजुएट और 23 पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में जा रहा हैं और ये छात्र, विदेशों में शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। छात्रों ने भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, हांगकांग, इटली, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड और जर्मनी के विश्वविद्यालयों से 56,38,133 अमेरिकी डॉलर (39,22,49,260 रुपए) मूल्य के 584 प्रवेश प्रस्ताव और स्कॉलरशिप्स प्राप्त की है।

वीनू वारियर, मैनेजिंग पार्टनर और फाउंडर, एडुवेलोसिटी ने कहा कि वो अपना समय देने में इससे अधिक सार्थक तरीका नहीं सोच सकता, जिससे प्रतिभाशाली युवा छात्रों को दुनिया भर में अच्छे एजुकेशनल संस्थान खोजने में मदद मिलेगी जहां वे पूरी तरह से दुनिया में बदलाव लाने की अपनी क्षमता का एहसास कर सकें। मुझे हमारी 2021 की कक्षा पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस तरह के आश्चर्यजनक परिणाम हासिल करने के लिए कोविड-19 के चलते पैदा हुई असाधारण चुनौतियों के बावजूद इतनी मेहनत की है!

एडुवेलोसिटी की 2021 की कक्षा को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज जैसे यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, यूनिवर्सिटी ऑफ कॉर्नेल, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया, यूनिवर्सिटी ऑफ कार्नेगी मेलॉन, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, रॉटमैन स्कूल ऑफ बिजनेस (यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो),  यूमास एमहस्र्ट (आइजनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट), इंपीरियल कॉलेज-लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया, प्रैट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, एनवाईयू, यूनिवर्सिटी कॉलेज- लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, आईई बिजनेस स्कूल, ईएसएडीई, बोस्टन यूनिवर्सिटी, बर्कले कॉलेज ऑफ म्यूजिक, यूनिवर्सिटी ऑफ एम्स्टर्डम, एमोरी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना- चैपल हिल, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (बर्कले और लॉस एंजिल्स कैंपस) में स्वीकार किया गया है और सूची लगातार लंबी हो रही है।

संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया में सहायता करने के अलावा, ईवी पर विभिन्न कंसल्टेंसी सर्विसेज छात्रों के व्यक्तित्व को बढ़ाती हैं। महामारी के बावजूद, ईवी की 2021 की कक्षा के लिए प्रोफाइल बिल्डिंग को वर्चुअल एमयूएन के माध्यम से सफलतापूर्वक पूरा किया गया था, जैसे कि एडुवेलोसिटी ग्लोबल बिजनेस चैलेंज (एक सामाजिक उद्यमिता प्रतियोगिता), जॉब शैडोइंग और इंटर्नशिप अनुभव, विभिन्न शोध परियोजनाएं और पेपर प्रकाशन, मैसिव ओपन ऑनलाइन जैसे ऑनलाइन कार्यक्रम आदि। विदेशों में पढ़ाई के लिए जाने वाले संभावित छात्रों के लिए सिलेबस, वेबिनार, इंटरनेशनल थर्ड पार्टी सहयोग और नॉलेज सेशंस का भी आयोजन किया जाता है।

No comments:

Post a Comment