By 121 News
Chandigarh June 05, 2021:- समाज सेविका ममता डोगरा डड्डूमाजरा की डिस्पेंसरी में अपना पंजीकरण करवा कर डॉक्टर श्वेतांबरी की मौजूदगी में कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीकाकरण करवाया। उन्होंने कहा कोरोना के कहर से कराहते देश में वैक्सीन ही बचाव की सबसे बड़ी उम्मीद है। कोविड- 19 की वैक्सीन भी शरीर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ने की ताकत पैदा करती है और 100% सुरक्षित है। ऐसे में टीका लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तय निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए व मास्क लगाए, बार-बार हाथ धोते रहे, सुरक्षित दूरी बनाए, खांसने-छींकने के दौरान एहतियात बरते।
No comments:
Post a Comment