Tuesday, 18 May 2021

चंडीगढ़ मनीमाजरा में दुकानें न खुलने से दुकानदार परेशान

By 121 News
Chandigarh May 18, 2021:-चंडीगढ़ में छोटे दुकानदारों और व्यापारियों की काफी समय से मांग चल रही है कि पंजाब के तर्ज पर उनकी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। लेकिन प्रशासन द्वारा  सोमवार को एक बार फिर बैठक कर कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है और एक बार फिर से चंडीगढ़ में दुकानदारों की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी गई। जिससे दुकानदारों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। इन दुकानदारों का कहना है कि दुकानें न खुलने से उनके बच्चे भूखे मर रहे हैं, उनके पास खाना खाने तक के पैसे नहीं है। दुकानें खुलती थी तो उनका गुजर बसर होता था। प्रशासन ने आधी दुकानें खोली है, आधी बंद रखी है।शहर में या तो पूरा लॉकडाउन लगाया जाता या फिर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाती। क्या सिर्फ दुकानों से ही कोरोना फैल रहा है और कहीं कोरोना नहीं होता क्या। ऐसा कहते हुए कई दुकानदारों की आंखों में आंसू तक आ गए। जिनका कहना था कि उनके पास और कोई विकल्प नहीं है। दुकानों के किराये, पानी का बिल और बिजली का बिल आ गया है अब वह कैसे चुकाएँगें। उनके लिए अपने परिवार का भरण पोषण बहुत मुश्किल हो गया है। अगर यही हाल रहा तो उनकी भूखों मरने की नौबत आ जायेगी। 
प्रशासन को दुकानदारों की भी आर्थिक और पारिवारिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें पंजाब की तर्ज़ पर ऑड इवन आधार पर दुकानों को खोलने की इजाजत दे।

No comments:

Post a Comment