By 121 News
Chandigarh May 06, 2021:-गांधी स्मारक भवन सैक्टर-16 चंडीगढ़ में लोगों को कोविड-19 सम्बन्धी बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया। इंपेक्ट आर्गेनाइजेशन के आईसी अमनदीप सिंह ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने लोगों को मास्क, हाथों को सेेनेटाईस और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखने की अपील की।
इस अवसर पर डा. देवराज त्यागी, निदेशक ने बताया कि पी.जी.आई द्वारा 5 से 12 मई तक "क्लीन हैंड, सेव लाईफ" सप्ताह मनाया जा रहा है। हमें सबको अपने हाथ बार-बार साफ करने है ताकि कही से भी विषाणु प्रवेश न कर जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोरोना हो भी जाए जो हमें घबराना नहीं है तथा अपने विचार सकारात्मक रखने है। कार्यक्रम में गुरप्रीत, अमित, डा. रमेश, डा. पूनम, महेन्द्र आदि ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment