Tuesday, 18 May 2021

चंडीगढ़ में एक ओर मिनी कोविड सेंटर बनकर तैयार: सेक्टर 8 के स्पोर्टस कांपलेक्स में खोला गया है यह कोविड सेंटर:

By 121 News
Chandigarh May 18, 2021:-चंडीगढ़ में एक ओर 50 बेड का कोविड सेंटर जल्द ही खुलने जा रहा है यह कोविड सेक्टर 8 के स्पोर्टस कांपलेक्स में बनाया गया है। यहां मरीजों को सभी सुविधाएं  निशुल्क में दी जाएंगी।  श्री सत्य सांई ग्रामीण सेवा सदन की ओर से यह मिनी कोविड सेंटर तैयार किया गया है। शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए संस्था की ओर से यह मिनी कोविड केयर सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। कोविड केयर सेंटर ओपन हॉल में खोला गया है। सेंटर में कोविड मरीजों के लिए काफी अत्याधुनिक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। सेंटर के अंदर बेड लगाने के साथ बिजली के स्विच भी लगाए गए हैं ताकि पानी गर्म करने से लेकर बिजली से जुड़े सारे काम मरीज अपने स्तर पर भी कर सके। इसके अलावा मरीजों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया गया है, जिससे बाहर ड्यूटी देने वाले डॉक्टर्स और मेडिकल टीम मरीज को सीधे तौर पर देख सके। इसी प्रकार से हर मरीज के बेड के साथ इंटरकॉम सिस्टम लगाया गया है, ताकि मरीज किसी भी परेशानी में बेड से उठने के बजाय उस इंटरकॉम से सीधे डॉक्टर्स से बात कर सके और जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके। 

No comments:

Post a Comment