Monday 10 May 2021

जरूरतमन्दों के खाते में डाले प्रशासन कम से 6000/-रुपए: प्रदीप छाबड़ा

By 121 News
Chandigarh May 10, 2021:-चण्डीगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष व पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने चंडीगढ़ के प्रशासक व सलाहकार से यह मांग की है कि लॉक डाउन के दौरान सभी रेहड़ी फड़ी, दिहाड़ी करने वाले व छोटी छोटी दुकाने चलाने वाले, विधवाओं,बेरोजगारों के खाते में कम से कम 6000 रुपये डाले। ऐसा देश की कई सरकारों ने एलान किया है। और कई प्रदेश सरकारों ने न्याय योजना भी लागू की हुई  है।
प्रदीप छाबड़ा ने यह भी प्रशासन को गुजारिश की कि राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान इसी लिए न्याय योजना शुरू करने का वादा किया था, ताकि ऐसी आपदा में लोग भूखे न रहे। बीमारी या जरूरत के समय वो पैसे खर्च कर अपना गुजारा कर सके।
प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि प्रशासन को आम आदमी के लिए पैकेज दे कर राहत देनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से यह भी अपील की कि अकेले रहने वाले व न चल पाने वाले बजुर्गी व विकलांगों के लिए घर घर जा कर वैक्सीनेशन करने की बहू व्यवस्था की जाए।

No comments:

Post a Comment