Wednesday, 5 May 2021

इंदिरा होलीडे होम में खुला 50 बेड का कोविड केअर सेन्टर: एडवाइजर मनोज परीदा ने किया सेंटर का उद्घाटन

By 121 News
Chandigarh May 05, 2021:- भारत विकास परिषद और  कम्पीटेंट फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 24 स्थित इंदिरा होलीडे होम में 50 बेड का ऑक्सीजन सुविधा के साथ कोविड केअर सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। जिसका शुभारंभ
एडवाइजर मनोज परीदा ने किया। एडवाइजर मनोज परीदा ने कहा कि चंडीगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और अकेला प्रशासन इतने लोगों की केअर नही कर सकता। इसको लेकिन उन्होंने एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं से आगे आकर प्रशासन की मदद करने को कहा था, इसी दिशा में आज यह 50 बेड का कोविड केअर सेन्टर खोला गया है। प्रशासन के पास कुल 25 एप्लीकेशन आई है। कोविड केअर सेंटर खोलने के लिए। जिसमें से 5 सेन्टर कोविड पेशेंट के लिए खुल चुके हैं। 
एडवाइजर मनोज परीदा ने कहा कि जल्द ही चंडीगढ़ में वैक्सीन पहुंचेगी।  और जिस कदर चंडीगढ़ मे हालात हो रहे हैं अगर हालात न सुधरे तो कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।
कम्पीटेंट फाउंडेशन के फाउंडर संजय टंडन ने कहा कि इस मिनी कोविड केअर सेंटर कोविड मरीज के लिए हर सुविधा उपलब्ध होगी। यहां तक कि सेंटर में कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि कोविड़ मरीजों के परिजन उनसे बात कर सके उनका हाल चाल जान सके।

No comments:

Post a Comment