Saturday 8 May 2021

प्रशासन से 18 साल से ऊपर के लोगों टीकाकरण करवाने के लिए अपील की

By 121 News
Chandigarh May 08, 2021:-चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के एवं पुलिस स्टेशन सेक्टर-31 के सहयोग से इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 गुरुद्वारा साहिब में आज निशुल्क टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें एरिया इंस्पेक्टर नरेंद्र पटियाल और उनके साथ चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के प्रधान हरेंद्र सिंह सलैच एवं सीया के सदस्य स्क्रू मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के महासचिव बी़ एस सैणी, हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी, फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान नरेश कुमार, नेशनल एक्स सर्विसमैन कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रधान राकेश शर्मा भी सेवा में उपस्थित रहे।
 एसोसिएशन के वाइस प्रधान दीपक शर्मा ने बताया कि आज इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 में फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए दूसरा कोविड टीकाकरण का कैंप लगाया गया। जिसमें सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक 120 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। 
दीपक शर्मा ने बताया कि आज कैप में 45 साल से ऊपर के लोगो ने टीकाकरण करवाया। महामारी की समस्या को देखते हुए एसोसिएशन के द्वारा चंडीगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट एवं चंडीगढ़ प्रशासन से अपील की कि 18 साल से ऊपर के लोगो के लिए जल्दी से जल्दी टीकाकरण शुरू किया जाए।  
इस आयोजन में सिया के प्रधान हरिंदर सिंह सलैच, उप प्रधान दीपक शर्मा, महासचिव अनिल धीमान, सचिव मोहित महाजन जी, वाइस प्रधान गुरप्रीत सिंह, एग्जीक्यूटिव मेंबर योगेश कपूर, गौरव महाजन,अशोक बंसल, गौरव गोयल, सतपाल गोयल, देवेंद्र सिंह, जपनाम सिंह, रमन सिंह, तरनजीत सिंह एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment