Sunday, 4 April 2021

गुड फ्राइडे और ईस्टर के शुभ अवसर पर क्राइस्ट द किंग चर्च मे प्रार्थना सभा आयोजित

By 121 News
Chandigarh April 04, 2021:-गुड फ्राइडे और ईस्टर के शुभ अवसर पर क्राइस्ट द किंग चर्च मे प्रार्थना सभा का अयोजन किया गया। गुड फ्राइडे प्रभु यीशु मसीह जी द्वारा मानवता के पापों के लिए सलीब पर अपना बलिदान देने से सबंधित है और ईस्टर प्रभु यीशु मसीह के अपनी जान देने के बाद तीसरे दिन मुर्दों मे जी उठने से सबंधित है। यह दिन हमें माफी, प्रेम और सदभावना का संदेश देते है। प्रभु यीशु मसीह ने मानवता के पापों के लिए अपना बलिदान दिया, ताकि कोई भी नाश ना हो। बल्कि बहुतायत का जीवन पाऐ। यह दिन हमें मौत के भय से मुक्त करते हैं कयोंकि प्रभु यीशु मसीह मौत के ऊपर विजय हासिल कर तीसरे दिन मुर्दों मे जी उठे थे। 
इस शुभ अवसर पे आदरणीय लॉरेंस मलिक ने बताया कि गुड फ्राइडे और ईस्टर मसीही समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण उत्सव हैं। यह दिन हमें समरण दिलाते हैं कि हम प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं पर चलते हुए हर एक छोटे-बडे का आदर करें, एक दुसरे के साथ प्रेम रखें, देश मे शांति सथापित करने के लिए मिलजुल कर प्रयास करें और औरों के लिए प्रार्थना करें। 
इस अवसर पर पास्टर जेकब भट्टी ने लोगों को यीशु के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। 
इस अवसर पर राजेश राजन, विजय ऐल्फ़्रेड मल्ल, दीपक कश्यप, रोनाल्ड दास और साहिल भट्टी हाज़िर रहे।

No comments:

Post a Comment