Saturday, 17 April 2021

वीकेंड लॉकडाउन का व्यापारी वर्ग ने जताया विरोध लॉकडाउन के फैसले पर पुनर्विचार करे प्रशासन

By 121 News
Chandigarh April 17, 2021:-चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर कल चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में वीकेंड लॉकडाउन का फैसला लिया। जिसका व्यापारी वर्ग, स्टूडेंटस, और विभिन्न एसोसिएशन द्वारा विरोध किया जा रहा है। न्यू एकता मार्किट शॉपकीपर्स वेलफेयर   एसोसिएशन सैक्टर 45, चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट भारत भूषण कपिला ने प्रशासन के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि ये बिलकुल व्यापारियों के विरुद्ध एक अन्यायपूर्ण, तर्कहीन, बिना विचार किए और एक तरफा लिया गया फैसला है। इसके साथ लगते मोहाली और पंचकुला में कोई लॉकडाउन नहीं है। हम इसका पुरज़ोर विरोध करते हैं। कोरोना बीमारी तो बाद में मारेगी, व्यापारी को तो पहले ही भूखों मरने की नौबत आ जायेगी। दूकान का किराया, नौकर की तनख्वाह और खर्चे इत्यादि। एक तरफ सरकार इकोनॉमी को लेकर हाय तौबा मचा रही है, दूसरी तरफ लॉकडाउन। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग इस अन्यायपूर्ण फैसले की घोर भर्तसना करता हैं। अब अगर प्रशासन के इस फैसले के विरुद्ध सड़कों पर भी उतरना पड़े तो हम उतरेंगे। लॉकडाउन इसका हल नहीं है।  हम प्रशासन से अपील करते हैं कि इस कदम/फैसले पर पुनर्विचार करके कोई कारगर उपाय पर विचार करके सबके हित में फैसला करे।

No comments:

Post a Comment