Wednesday, 7 April 2021

ऑटो आई केयर ने सयाजी शिंदे को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया

By 121 News

Chandigarh April 07, 2021:- आपातकालीन स्थिति में चैबिसों घंटे कार रिपेयर सेवा उपलब्ध कराने वाले सबसे बड़े मोबाइल ऐप- ऑटो आई केयर ने दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे को अपना ब्रांड ऐम्बेसेडर नियुक्त करने की घोषणा की है।  गाड़ी बंद, नो फ़िकरनामक अपने एक नए कैंपेन में  शिंदे इस ऐप के जरिए कार ब्रेकडाउन होने पर मात्र 20 मिनट में कार मैकेनिक की सेवाएं मुहैया कराते हुए नज़र आएंगे। इस सेक्टर में पहली बार एक ऐप ने अपने ब्रांड एंबेसडर के तौर पर एक मशहूर शख़्सियत को अपने ब्रांड का चेहरा बनाया है।

इस कैंपेन के बारे में बताते हुए ऑटो आई केयर के संस्थापक  सागर जोशी ने कहा कि ऑटो आई केयर ने देश के विभिन्न शहरों के साथ.साथ राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़े पैमाने पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है तथा यह 55000 से अधिक स्थानीय गैरेजों एवं मैकेनिकों से संबद्धता के साथ टेक्नोलॉजी की मदद से रोड.साइड सहायता सेवाएं उपलब्ध कराने वाला भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया हैजो 238 राजमार्गों पर 2,28,000 किमी को कवर करता है तथा भारत के लगभग 1100 शहरों और कस्बों में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराता है। हर 10 किलोमीटर के दायरे में 2 गैरेज ऑटो आई केयर से जुड़े हुए हैंजो उन्हें यात्रियों को बेहद कम समय में सहायता उपलब्ध कराने में सक्षम बनाते हैं। इस प्रकार हम ऑटो आई केयर के माध्यम से इस असंगठित क्षेत्र को एक ब्रांड से जोड़ने में सफल रहे हैं और इस तरह आप अपने मोबाइल से कार की मरम्मत से जुड़ी सभी सेवाओं का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सयाजी शिंदे ने कहा कि ऑटो आई केयर पूरी लगन के साथ लोगों को सड़क के किनारे सहायता सेवाएं उपलब्ध कराना चाहता है जो बेहद सराहनीय है और यही बात मुझे बेहद पसंद आई। 

No comments:

Post a Comment