By 121 News
Chandigarh April 10, 2021:-ज्योतिष की सभी विधाओं में शिक्षा हासिल कर रहे युवा ज्योतिषी, टैरो कार्ड रीडर, वास्तु शास्त्र और अंकगणित स्टूडेंट्स के लिए रविवार को तीसरे इंडियन टैरो सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका संचालन टैरो क्वीन गीतांजलि शर्मा कर रही हैं ।टैरो क्वीन गीतांजलि शर्मा के अनुसार ट्राईसिटी के विख्यात टैरो कार्ड रीडर सहित ज्योतिष विद्या से सम्बंधित ज्योतिषाचार्य भी भाग ले रहे हैं। चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर रविकांत शर्मा ने इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। वहीँ इस सम्मेलन के दौरान जालंधर से विख्यात एस्ट्रोलॉजर पंडित राजीव शर्मा, चंडीगढ़ से मदन गुप्ता स्पाटु, दिल्ली से दीपक शर्मा, डॉक्टर सुरिंदर कपूर, मनीष मरवाहा सहित ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार, चंडीगढ़ से दास महाविद्या ज्ञाता अनामिका गाबा व् राशि नग विशेषज्ञ रमन मल्होत्रा भी शामिल होंगे।सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उतर प्रदेश से पालमिस्ट, हीलर, माइंड थेरेपिस्ट, ज्योतिषी, टैरो कार्ड रीडर, वास्तु शास्त्र और अंकगणित विशेषज्ञ भाग ले रहे है।
गीतांजलि शर्मा ने बताया कि ज्योतिष के क्षेत्र में शिक्षा हासिल कर रहे स्टूडेंट्स के लिए इस दौरान एक क्विज कांटेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमे उनसे इस क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को उनकी हौंसला आफजाई के लिए मेयर रविकांत शर्मा द्वारा गिफ्ट्स भी बांटे जाएंगे। वहीँ इस दौरान माइंड थेरेपिस्ट, ज्योतिषी, टैरो कार्ड रीडर और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ सम्मेलन में एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने शोध और उनकी विशेषज्ञता के अनुभवों पर प्रकाश डालेंगे। जबकि सम्मेलन में आने वाले आम लोगों के लिए संचालकों द्वारा एक विशेष फ्री रीडिंग सेशन का भी आयोजन किया जा रहा है । ताकि लोग अपनी और अपने परिवार से जुडी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान पा सकें|
No comments:
Post a Comment