Saturday, 10 April 2021

बैसाखी पर्व पर ऐलांते मॉल मनाएगा अपनी 8वीं सालगिरह का जश्न

By 121 News
Chandigarh, April 10, 2021: देश के शॉपिंग डेस्टिनेशंस में से एक ऐलांते मॉल अपने आगंतुकों को उत्कृष्टता एवं सुरक्षा के साथ इस साल बैसाखी पर आठ वर्ष पूरे कर रहा है। पर्व और 8वीं वर्षगांठ के इस दोहरे अवसर पर ऐलांते ने आगंतुकों के लिए कुछ खास योजना बनाई है जो कि मॉल की इस सफल यात्रा में उसके संग रहे हैं। ट्राई-सिटी क्षेत्र के लोगों के आभार स्वरूप मॉल प्रबंधन द्वारा रु. 2500 व उससे अधिक की शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को सुनिश्चित पुरस्कार दिए जाएंगे।
8वीं सालगिरह के मौके पर मॉल में ग्लैमरस इंस्टॉलेशन की जाएगी जिन्हें ऐलांते की खूबसूरती व भव्यता को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है। मुख्य प्रांगण में कुदरत को थीम बनाकर एक बड़ा पेड़ रखा जाएगा जिसमें सुनहरे रंग में पेन्ट कई चीज़ें होंगी और ऐलांते की तस्वीरें होंगी जिनमें दर्शाया जाएगा की किस तरह से यह विश्व स्तरीय मॉल अपने आगंतुकों की सभी जरूरतों को पूरा करता है।
इस अवसर पर अनिल मल्होत्रा, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर-कॉर्पोरेट अफेयर्स, हॉस्पिटैलिटी, ऑफिसिस एंड सीएसआर, नेक्सस मॉल्स ने कहा 
कि आज हमने चंडीगढ़ में 8 कामयाब साल पूरे कर लिए हैं और मैं इस मौके पर उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जो कभी न कभी ऐलांते में आए होंगे, आप सभी के योगदान से ही आज हम यहां तक पहुंचे हैं। 8 वर्ष पहले हमने छोटे-छोटे कदमों से यह सफर शुरु किया था और बेशक इन वर्षों की यात्रा उल्लेखनीय रही है। इन कदमों से हमें अपने ग्राहकों की जरूरतों के बारे में जानने को मिला और हमने उनके लिए 225 से अधिक पार्टनर ब्रांड एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराए। हालांकि पिछला साल हम सभी के लिए मुश्किल रहा, किंतु मुझे खुशी है कि आपके सहयोग से हम उन हालात से निकल आए और हमने मिलकर महामारी के दौर का मुकाबला किया। हम अपने नियमित ग्राहकों का जितना शुक्रिया अदा करें कम है जिन्होंने हम पर विश्वास किया और उस व्यवस्था पर भरोसा रखा जो हमने ऐलांते को सुरक्षित बनाने के लिए स्थापित की। निसंदेह ऐलांते मॉल इस क्षेत्र का सबसे सुरक्षित फैशन, खानपान और मनोरंजन स्थल है। हमसे जुड़े रहिए क्योंकि अपेक्षाओं से भी बढक़र देना हमारा बुनियादी मूल्य है।
इस जश्न में हिस्सा लेने हेतु ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐलांते पूरी तरह तैयार है, तो आईए और शॉप एंड विन की पेशकश का पूरा-पूरा लाभ उठाईए।

No comments:

Post a Comment