By 121 News
Chandigarh April 05, 2021:- हरियाणा कांग्रेस महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार किसानों पर रोहतक में हुए लाठीचार्ज के विरोध में 7 अप्रैल बुधवार को पूरे हरियाणा प्रदेश में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जिला स्तर पर जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
यहां जारी बयान में डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों की मांगों का समाधान करने की बजाय लोकतंत्र की हत्या पर उतारू हैं। शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे किसानों पर रोहतक में हुआ लाठीचार्ज अत्यंत ही निंदनीय है। इन कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ 300 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन यह हटधर्मी सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है। किसानों की बात सुनना तो दूर यह सरकार उनकी आवाज को लाठियों और डंडों के दम पर दबाना चाहती है।
डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि किसानों की आवाज को ऐसे ओछे हथकंडो से नहीं दबाया जा सकता है। अपने पूंजीपति मित्रों की खातिर यह सरकार भूल गई है कि किसान इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। किसान यदि खुशहाल नहीं है तो देश भी खुशहाल नहीं हो सकता है।
No comments:
Post a Comment