Thursday, 22 April 2021

मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 44 ने लगाया फ्री कोरोना जांच शिविर

By 121 News
Chandigarh April 22, 2021--सेक्टर 44 डी की मार्किट में वीरवार को फ्री कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन और जी एम एस एच सेक्टर 16 के आपसी सहयोग से लगाए गए इस फ्री कोरोना जांच शिविर का शुभारंभ चंडीगढ़ व्यापार मंडल के चेयरमैन चिरंजीव सिंह ने किया। इस मौके पर एक सौ से अधिक लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया।इस अवसर पर मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला, व्यापार मंडल के पदाधिकारी कमलजीत सिंह पंछी और आर एस गुजराल भी उपस्थित थे।
     मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल वोहरा ने बताया कि चंडीगढ़ शहर में कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है। दिन प्रतिदिन केस बढ़ रहे हैं। प्रशासन, मार्किट व रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सहित समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लोगों को इसकी चपेट में न आ सके, इसके लिए सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने के प्रति बार बार जागरूक किया जा रहा है। लेकिन इस सबके बाबजूद भी केसों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी को देखते हुए मार्किट एसोसिएशन की तरफ से टेस्टिंग का आयोजन किया गया है, ताकि शहर में फैल रहे इस संक्रमण का टेस्टिंग के जरिए पता चलता रहे।

No comments:

Post a Comment